भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन 6 फरवरी को हो गया था. मगर उनके चाहने वाले आज भी उन्हें किसी ना किसी तरीके से याद कर रहे हैं. लता जी ने भारतीय सिनेमा के लिए लगभग 30 हजार गाने गाए और भारत सरकार ने भी लता जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित किया था. उन्हीं की तरह उनकी छोटी बहन आशा भोसले भी बेहतरीन गायिका हैं. उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जब वे इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol-12) में गई थीं. तब उन्होंने बताया था कि लता जी के साथ उनका आखिरी गाना कौन सा था?

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की ये बहू है अरबों की संपत्ति की मालकिन, कभी बॉलीवुड पर करती थी राज

आशा भोसले और लता मंगेशकर का आखिरी गाना?

इंडियन आइडल 12 में आशा भोसले गेस्ट के रूप में पहुंची थीं और यहां पर जब सायली ने अरुणिता के सात ‘मन क्यों बहरा रे बहका’ गाया तो आशा ताई इमोशनल हो गईं. इस रिएलिटी शो में आशा ताई ने बताया कि उनका लता दीदी के साथ आखिरी गाना कौन सा था. पहले आप ये वीडियो देखिए-

सायंली और अरुणिता ने जब ये गाना खत्म किया तब आशा ताई ने पुराना किस्सा दोहराया. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे दीदी के साथ गाना होता था तो मैं पहले से तैयार होकर जाती थी कि 100 तो नहीं दे पाउंगी लेकिन 99 प्रतिशत तो दूंगी. जब मैं उनका गाना किसी से सुनती हूं तो लगता है वो मेरे सामने आ गई हैं. ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये हमारा साथ में आखिरी गाना है.’

यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्मों का शौक रखने वालों को भरपूर एंटरटेन करेंगी ये 5 Web Series, ये रही लिस्ट

अगर गाने की बात करें तो ये फिल्म उत्सव (1984) का गाना है. इस बात का जिक्र आशा ताई ने इंडियन आइडल 12 में किया था. इतना ही नहीं आशा जी ने ये भी बताया कि जब वे लता जी के साथ गाती थीं तब बहुत नर्वस होती थीं क्योंकि वो लता मंगेशकर के सामने गा रही हैं. जब लता जी उन्हें देखकर अच्छा है बोलती थीं तब उनको चैन आता था. बता दें, आशा भोसले ने भी अलग-अलग भाषाओं में लगभग 20 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ें: फेमस प्रोड्यूसर रवि टंडन का निधन, बेटी Raveena Tandon ने लिखा इमोशनल पोस्ट