मां बनना हर औरत के लिए सौभाग्य की बात होती है और भगवान उन्हें ये सुख देते भी हैं. फिर भी बहुत से लोग इस सुख से वंचित रह जाते हैं. जिसकी वजहें अलग-अलग हो सकती हैं. मगर महिलाओं को सबसे ज्यादा मिसकैरेज यानी गर्भपात का डर रहता है जिसका दर्द महिलाओं को बहुत तकलीफ देता है. बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मिसकैरेज का दर्द झेला है और एक एक्ट्रेस को आज तक मां नहीं बन पाईं.

यह भी पढ़ें: IAS ने गुटखे की तस्वीर पर मांगा शाहरुख, अजय, महानायक से जवाब, जानें मामला?

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने झेला मिसकैरेच का दर्द

मिसकैरेज के बाद कई एक्ट्रेसेस मां बन चुकी हैं लेकिन एक एक्ट्रेस आज भी संतान सुख से वंचित हैं. हालांकि उन्हें कभी इसका मलाल नहीं रहा. आज की इस लिस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस का नाम लेकर आए हैं.

1. अमृता राव (Amrita Rao)

साल 2020 में अमृता राव मां बनीं, हालांकि बेटे के जन्म से पहले अमृता राव भी मिसकैरेज का दर्द झेली हैं. अमृता ने पहले कुछ कॉम्प्लिकेशंस रहे लेकिन बाद में उन्होंने सेरोगेसी चुना था मगर मिसकैरेज हो गया. अब वे एक बेटे की मां हैं और खुश हैं.

2. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ शादी की थी. उनका साल 2012 में पहला बच्चा वियान हुआ लेकिन उससे पहले शादी के कुछ समय बाद शिल्पा प्रेग्नेंट हुई थीं. मगर उस समय शिल्पा का मिसकैरेज हो गया था.

3. सायरा बानो (Saira Banu)

सायरा बानो और दिलीप कुमार.

साल 1966 में सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मगर शादी के बाद जब सायरा प्रेग्नेंट थीं तब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ और उनका मिसकैरेज हो गया. इसके बाद सायरा बना कभी मां नहीं बन पाईं.

4. गौरी खान (Gauri Khan)

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान साल 1997 में पहले बच्चे का मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. हालांकि एक साल बाद गौरी फिर प्रेग्नेंट हुईं और नवंबर, 1998 को आर्यन खान का जन्म हुआ.

5. किरण राव (Kiran Rao)

साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव के साथ शादी की थी. हालांकि अब दोनों साथ नहीं हैं लेकिन इनका एक बेटा आजाद है जिसके लिए दोनों समय-समय पर साथ होंगे. किरण राव के मुताबिक एक बार उनका भी मिसकैरेज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘Choti Bachi Ho Kya’? देखें वायरल मीम्स