हिंदी सिनेमा में कई एक्टर ऐसे हैं, जो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं. जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार जैसे एक्टर शामिल हैं. लेकिन आजकल साउथ फिल्में भी खूब हिट हो रही हैं और लोग साउथ एक्टर को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं, जितना बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) को. हिंदी सिनेमा के हिट एक्टर के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ एक्टर (South Actor) की कितनी नेट वर्थ है? चलिए जानते हैं टॉप साउथ एक्टर और उनकी नेट वर्थ के बारे में.

नागार्जुन

35 सालों से हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की 100 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके नागार्जुन को साउथ का सबसे अमीर एक्टर माना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन करीब 3,000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

यह भी पढ़ें: मौनी से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक इन 9 एक्ट्रेस ने निभाया है ‘नागिन’ का रोल, आपकी फेवरेट कौन?

चिरंजीवी

चिरंजीवी ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और उन्हें साउथ फिल्मों का मेगास्टार कहा जाता है. 50वीं फिल्म के लिए 27 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. चिरंजीवी की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ है.

रजनीकांत

दक्षिण भारत के सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये तक है. बता दें कि रजनीकांत हर साल लाखों रुपये दान में देते हैं.

यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी ने जीजू राज कुंद्रा से जूते चुराई में कितने पैसे मांगे थे, जानें

जूनियर एन टी आर

जूनियर नंदमुरारी तारका रामा राव साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना है लेकिन लोग उन्हें एन. टी. आर जूनियर के नाम से जानते हैं. इनकी करीब 2700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

कमल हासन

कमल हासन को आखिर कौन नहीं जानता है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ के अलावा हिंदी की कई सुपरहिट फिल्में कर चुके कमल हासन की कुल संपत्ति 700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

विजय

साउथ सिनेमा में अपने प्रशंसकों के बीच थलापति के नाम से प्रचलित अभिनेता विजय को दक्षिण फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा एक्शन कलाकार माना जाता है. सुपरहिट फिल्में करने वाले थलापति विजय की कुल संपत्ति 410 करोड़ रूपये है.

यह भी पढ़ें: Ooo Antava Song के लिए Samantha ने लिए करोड़ों? जानें इस गाने से जुड़ी 5 मजेदार बातें