Leo Box Office Collection Day 16: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जोसेफ विजय चंद्रशेखर जिन्हें आमतौर पर लोग थलापति विजय के नाम से जानते हैं. विजय अपनी फिल्मों में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा तो करते ही हैं लेकिन उनका जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आते हैं. उनकी फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हुई और अभी तक फिल्म ने अपनी लागत भी निकाल ली है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें संजय दत्त भी मेन विलेन बनकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म लियो साउथ सिनेमा की ओरिजनल तमिल भाषा में आई जिसे हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया. फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Drama Queens of Bollywood: राखी सावंत ही नहीं ये 5 मॉडल्स भी हैं ड्रामा क्वीन, इन सभी को चाहिए पब्लिक अटेंशन

फिल्म लियो ने अभी कितनी कमाई की? (Leo Box Office Collection Day 16)

फिल्म लियो को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है. फिल्म लियो को 10 में से 9 स्टार मिले हैं. इस रेटिंग को देखकर फिल्म लियो को एक बार देखने जाया जा सकता है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म लियो ने पहले दिन 63.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़, तीसरे दिन 37 करोड़, चौथे दिन 50 करोड़, पांचवे दिन 25 करोड़, छठवें दिन 28 करोड़, सातवें दिन 14.47 करोड़, आठवें दिन 11 करोड़, 9वें दिन 9 करोड़, 10वें दिन 10 करोड़, 11वें दिन 15 करोड़, 12वें दिन 5 करोड़, 13वें दिन 4 करोड़ 14वें दिन 4 करोड़, 15वें दिन 3 करोड़ और 16वें दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 16 दिनों में 319.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. साउथ सनेमा को देखते हुए ये जबरदस्त ओपनिंग है जिसने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav पर मेनका गांधी की संस्थान ने दर्ज कराया FIR, सांपों के जहर के सप्लाई का आरोप, 5 गिरफ्तार एल्विश फरार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म लियो का बजट 300 करोड़ के आस-पास है. ऐसे में अभी फिल्म ने भारत में अपनी लागत भी नहीं निकाली है और कमाई कम होने लगी है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 50 दिनों के बाद भी कमाई जारी रखी है. फिल्म लियो की कमाई आगे कहां तक जाती है ये तो नहीं पता लेकिन अगर ऐसे ही कमाई कम होती गई तो इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना भी मुश्किल ही हो जाएगा. गौरतलब फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ के पार का कलेक्शन किया है लेकिन साउथ की कई फिल्में 1200 करोड़ तक कमाई चुकी हैं. ऐसे में फिल्म लियो का कमाल कैसा होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 8: विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ ने अभी तक कितनी कमाई की? यहां जानें