लॉकडाउन के दौरान जब लोग घर में खाली बैठे थे तब मोबाइल पर ही फिल्में देखने लगे. दर्शकों के बीच ओटीटी प्लेटॉर्म अमेजिन प्राइम का जबरदस्त क्रेज है. इसपर आने वाली वेब सीरीज का डिमांड काफी बढ़ गया है और आपको बता दें कि अमेजन प्राइम पर ऐसी 5 बेस्ट वेब सीरीज हैं जो आपका खराब मूड सही कर देगी और आप भी इसके फैन हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ की रिंकी असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें लेटेस्ट तस्वी

अमेजन प्राइम की ये हैं 5 सबसे जबरदस्त वेब सीरीज

अगर आपको वेब सीरीज देखने का शौक है और घंटों मोबाइल पर अच्छी वेब सीरीज ढूंढते हैं तो हम आपके लिए अमेजन प्राइम पर 5 बेस्ट वेब सीरीज लाए हैं.

1. पाताल लोक (Paatal Lok):

2020 में आई अनुष्का शर्मा के होम प्रडोक्शन में बनी पाताल लोक काफी लोकप्रिय वेब सीरीज है. खून खराबे, शोर शराबा और ड्रामा से भरपूर इस वेब सीरीज को हर किसी ने पसंद किया. जितना इसको लेकर विवाद हुआ उतना ही लोग इसे पसंद किए हैं.

2. मिर्ज़ापुर (Mirzapur):

View this post on Instagram

A post shared by Mirzapur Amazon (@yehhaimirzapur)

अमेजन प्राइम की सबसे कामयाब हिंदी वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद दूसरा सीजन भी लाया गया. अब इसका तीसरा सीजन भी आएगा जिसका दर्शकों को बेसब्री के साथ इंतजार है. मिर्जापुर के डायलॉग्स, सीन्स और भी बहुत कुछ दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छप गया है.

3. द फॅमिली मैन (The Family Man):

एक्टर मनोज बाजयपेयी के जबदसत अभिनय से सजी वेब सीरीज फैमिली मैन के एक सीजन के आने के बाद डिमांड पर दूसरे सीजन को लाया गया. इसमें एक कॉमन मैन की कहानी को दिखाया गया है जो कई मुश्किलों में फंसकर परिवार की रक्षा करता है.

4. मुंबई डायरीज (Mumbai Diaries):

View this post on Instagram

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

मुंबई आतंकी हमले पर आधारित वेब सीरीज मुंबई डायरीज को हर किसी को देखना और समझना चाहिए. दर्शकों ने इस वेब सीरीज को काफी प्यार दिया और अमेजन की ये बेस्ट वेब सीरीज बन गई.

5. फोर मोर शॉट्स (Four More Shots):

4 लड़कियों की कहानी से सजी अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज लोगों को खूब पसंद आई. दोस्तों पर बनी इस कहानी को हर लड़की को जरूर देखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: कभी खाने के लिए नहीं थे पैसे, आज करोड़ों के मालिक हैं Aashram के ‘भोपा स्वामी’