बॉलीवुड में इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें खूब चर्चा बटोर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया (Ranbir-Alia) की शादी के फंक्शन्स 13 से 17 अप्रैल चलेंगे. इस शादी को लेकर कपूर फैमिली और भट्ट फैमिली काफी एक्साइटेड है. शादी के कंफर्मेशन की खबर आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट और भाई राहुल भट्ट ने दी है. ऐसे में खबर है कि उनकी शादी में कुछ खास नियम बनाए गए हैं जिन्हें हर किसी को मानना है.

यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia Wedding: कौन चुराएगा रणबीर के जूते? राखी सावंत ने दिया फनी जवाब

रणबीर-आलिया की शादी के नियम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की शादी में सिक्योरिटी काफी टाइट रखी गई है. ये सिक्योंरिटी मुंबई पुलिस के अलावा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात करेंगे और पूरे बंगले को सिक्योरिटी के साथ रखा गया है. चलिए बताते हैं रणबीर-आलिया की शादी के 5 सख्त नियम.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.

1. सिक्योरिटी को कई लेवल में बांटा गया है और उसी हिसाब से उनकी एंट्री और एग्जिट के लिए बैंड भी तैयार किया गया है. सबकुछ सिक्योरिटी के अंदर ही होने वाला है.

2. बताया जा रहा है कि शादी से पहले पूरे फंक्शन्स के दौरान करीब 200 बाउंसर्स बुलाए जाएंगे जिससे शादी की गोपनीयता को मेंटेन किया जा सके.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को दिए सबसे ज्यादा एक्टर, गिनीज बुक में दर्ज है कपूर फैमिली का नाम

3. शादी में आने वाले मेहमानों को भी इस प्राइवेसी का हिस्स बनना पड़ेगा. मेहमानों के मोबाइल फोन्स खास कवर में नाम के साथ बाहर ही रखे जाएंगे जिससे कोई फोटो या वीडियो अपने फोन में ना कैद कर पाए.

4. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नियम मेहमानों के साथ-साथ घरवालों के लिए भी सख्ती के साथ बनाए गए हैं. इस शादी में प्राइवेसी का खास ख्याल रखा गया है.

5. आरके हाउस और कपूर हाउस के बाहर तैयरियां हो रही हैं लेकिन कोई भी इस शादी को लेकर कुछ बोल नहीं सकता है. परिवार की तरफ से भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia Wedding में सर्फ 28 मेहमानों को न्यौता, जानें कैसी है अरेंजमेंट