Meenakshi Seshadri latest News: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि इन दिनों चर्चा में हैं. मीनाक्षी इन दिनों इंडियन आइडल 13 के सेट पर गईं और ऐसा टेलीविजन में पहली बार हुआ. मीनाक्षी पहली बार किसी रिएलिटी शो में आईं और उनके फेमस गानों पर कंटेस्टेंट्स ने परफोर्म किया. एक समय था जब मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह उड़ी थी मगर इसकी सच्चाई बाद में इस तरह से सामने आईं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शिव ने अंकित गुप्ता को क्यों कहा ‘पोपट’? देखें ये VIDEO

मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की उड़ी थी अफवाह?

ये खबर उस समय की है जब बॉलीवुड के कुछ गुमशुदा कलाकारों के निधन की खबर उड़ने लगी थी. इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, फरीदा जलाल जैसे तमाम सितारे शामिल थे. ये बात साल 2017 की है लेकिन उसके कुछ महीनों के बाद ही एक्टर ऋषि कपूर ने मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था मैं और दामिनी. इसके बाद चीजें साफ हुईं कि एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक-ठाक हैं.

मीनाक्षी का इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया जिसमें उनकी तस्वीरें सामने आईं और इसके बाद उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू भी दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के बाद वे हसबैंड के साथ अमेरिका चली गईं और वहां क्लासिकल डांस एकेडमी चलाती हैं. मीनाक्षी के दो बच्चे भी हैं और उनकी शादीशुदा लाइफ काफी अच्छी चल रही है.

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty and KL Rahul Pics: गजब की बॉन्डिंग रखते हैं अथिया-राहुल, देखें तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Meenakshi Seshadri (@meenakshiseshadriofficial)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालिन भनोट की चिकन वाली बीमारी क्या है?

जानकारी के लिए बता दें, मिनाक्षी शेषाद्रि ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया कॉन्सेट्स जीता था. इसके अलावा उनके नाम एक और खिताब हुआ था कि वे मिस इंडिया का क्राउन जीतने वाली सबसे यंगेस्ट महिला थीं. इन्होंने बॉलीवुड में साल 1983 में आई फिल्म पेंटर बाबू से डेब्बू किया था. मिनाक्षी शेषाद्रि को पॉपुलैरिटी फिल्म हीरो (Hero) से मिली जो उसी साल रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें: Pathaan Teaser Out: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का टीजर आया, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

सुभाष घई की फिल्म हीरो में मिनाक्षी शेषाद्रि के अपोजिट लीड एक्टर के तौर पर जैकी श्रॉफ नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. इसके अलावा मिनाक्षी ने दामिनी, घातक, घायल, शहंशाह, घर हो तो ऐसा, मेरी जंग, आदमी खिलौना है, जुर्म, गंगा जमुना सरस्वती, बड़े घर की बेटी, डकैत, सत्यमेव जयते जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. मगर 1995 में उनकी शादी हरीश मसूर के साथ शादी करके वे अमेरिका में सैटल्ड हो गईं.