Gangubai Kathiawadi Netflix release date; बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ (Gangubai Kathiawadi) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 26 अप्रैल 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

आलिया भट्ट-स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कोविड महामारी के दौरान रिलीज़ हुई फिल्मों में ‘सूर्यवंशी’ के बाद दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. अब मेकर्स ने सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज़ होने के 8 हफ्ते बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की बहु बनने के लिए करिश्मा-करीना की मां ने दी थी अग्नि परीक्षा!

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म आने के बारे में बात करते हुए कहा, “गंगूबाई काठियावाड़ी मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और हम इसे वैश्विक स्तर पर मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से विनम्र हैं. जबकि फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस आने के लिए प्रोत्साहित किया है, मुझे खुशी है कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स के साथ भारत और दुनिया भर में और भी अधिक दर्शकों तक पहुंचेगी.”

यह भी पढ़ें: कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी?

फिल्म में ‘गंगूबाई’ का मेन किरदार है, जिसे आलिया भट्ट ने बड़ी खूबी के साथ निभाया है. फिल्म में आलिया ने बेहतरीन एक्टिंग की है और उनकी सराहना हर कोई कर रहा है. आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शामिल हैं, जो  इंडस्ट्री में मौजूद पितृसत्ता को अपने मजबूत किरदारों से ख़त्म कर रही हैं. उन्होंने इसके पहले ‘राजी’, ‘हाईवे’, ‘डिअर जिंदगी’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों से इस बात को साबित किया है. फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को संजय लीला भंसाली ने बनाया है और इसमें अजय देवगन का भी छोटा सा किरदार था.

आलिया भट्ट इसके अलावा 9 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपने पति और एक्टर रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. बता दें कि आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी के साथ शादी के बंधन में बंध गए.   

यह भी पढ़ें: गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए Alia Bhatt को मिली मोटी फीस, अजय देवगन और बाकी रहे पीछे