The Vaccine War Box Office Collection Day 6: साल 2022 में फिल्म The Kashmir Files आई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म द कश्मीर फाइल्स का बजट काफी कम था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया था. उस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ आतंकवादियों ने जो बर्बता की थी उसे डिटेल्स में फिल्म के अंदर दिखाया गया है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्मित और निर्देशित किया था. अब विवेक फिल्म द वैक्सीन वॉर लेकर आए हैं और उनका दावा था कि ये फिल्म पहली वाली से भी बड़ी हिट होगी लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है. चलिए आपको फिल्म द वैक्सीन वॉर से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: OTT Release in October 2023: अक्टूबर में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज

फिल्म द वैक्सीन वॉर ने अभी तक कितनी कमाई की? (The Vaccine War Box Office Collection Day 6)

फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों से ही अच्छी कमाई कर रही थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपनी लागत भी निकाल ली थी लेकिन फिल्म द वैक्सीन वॉर के पहले दो दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि इस फिल्म को लागत निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 1.80 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने छठवें दिन 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 6 दिनों में 8.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है क्योंकि फिल्म के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को इससे काफी उम्मीद थी.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 27: ‘जवान’ ने अभी तक कितनी कमाई की? वर्ल्डवाइड भी कर रही कमाल

कितना है फिल्म द वैक्सीन वॉर का बजट? (The Vaccine War Budget)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द वैक्सीन वॉर का बजट 20 से 25 करोड़ रुपये है और अभी फिल्म ने 8 करोड़ के आस-पास की कमाई की है. फिल्म रिलीज के पहले विवेक अग्निहोत्री ने कई सारे इंटरव्यूज किये जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म वैक्सीन वॉर आएगी तो सभी जवान या बूढ़ों की छुट्टी कर देगी. उन्होंने कई लोगों की फिल्मों पर तंज कसते हुए ऐसी बातें कही थीं लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है. हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि अगर फिल्म जवान की बात करें तो उसने हजार करोड़ की कमाई कर ली है जहां पर फिल्म द वैक्सीन वॉर का पहुंचना नामुमकिन है. फिलहाल ये फिल्म आगे कहां तक कमाती है ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Pregnancy News: क्या अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें सच हैं? जानें इसका सटीक जवाब!