The Vaccine War Box Office Collection Day 5: फिल्म वैक्सीन वॉर को लेकर मेकर्स ने जो कयास लगाए थे वो सब बेकार हो गए. फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो दर्शकों को अपनी ओर खींच सके. फिल्म द वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में ही बता दिया कि आगे इसकी कैसी कमाई होनी है. हालांकि फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर कमाई काफी कम देखने को मिल रही है. फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी इस फिल्म को लेकर बहुत उम्मीद लगा चुके थे जो अब लगभग बेकार हो चुकी है. फिल्म द वैक्सीन वॉर ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 5: ‘फुकरे 3’ ने पांच दिनों में कितनी कमाई की? जानें अब तक का कलेक्शन

फिल्म द वैक्सीन वॉर ने अभी तक कितनी कमाई की? (The Vaccine War Box Office Collection Day 5)

फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों से ही अच्छी कमाई कर रही थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपनी लागत भी निकाल ली थी लेकिन फिल्म द वैक्सीन वॉर के पहले दो दिन के कलेक्शन को देखकर लगता है कि इस फिल्म को लागत निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चौथे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 1.80 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 5 दिनों में 7.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है. फिर भी आगे कैसा कारोबार करती है इसके लिए इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 53: जारी है फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई, जानें ताजा कलेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने चैलेंज किया था कि उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी. फिल्म किसी रिकॉर्ड को तो छोड़ो आम कलेक्शन भी नहीं कर पाई. ऐसे में लगता है कि फिल्म की कमाई लागत तक भी बमुश्किल ही पहुंच पाए. फिल्म द वैक्सीन वॉर का बजट (The Vaccine War Budget) 20 से 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिल्म द वैक्सीन वॉर कहां तक जाती है इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. वैसे बता दें, फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 26: ‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, शाहरुख खान ने खुद की फिल्म को दी मात