The Kerala Story Box Office Collection Day 12: फिल्म द केरल स्टोरी के चर्चे इन दिनों चारों ओर है. हिंदू धर्म के लोग तो ये फिल्म देख रहे हैं और दूसरों से भी देखने की अपील कर रहे हैं. फिल्म में धर्मातरण का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है जिसे बताया जा रहा है कि ये सच्चाई पर आधारित है. फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) लीड रोल में नजर आ रही हैं और उनके काम को पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए पठान के बाद तेजी से कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म द केरल स्टोरी ने 12 दिनों में कितना कमाया?

यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival क्या है? जानें पूरा इतिहास और फिल्म इंडस्ट्री में इसका महत्व

फिल्म द केरल स्टोरी ने 12 दिनों में कितना कमाया? (The Kerala Story Box Office Collection Day 12)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 11 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, 9वें दिन 17 करोड़, 10वें दिन 22 करोड़, 11वें दिन 13 करोड़ और 12वें दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 12 दिनों में 157.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म लगातार 150 करोड़ क्लब को पार कर चुकी है और अब निगाहें 200 करोड़ पर है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की कहानी का समर्थन कई राजनीति पार्टी भी कर रही हैं और हिंदू धर्म के लोग भी फिल्म को देखने पर जोर दे रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा लीड एक्ट्रेस हैं जिनके काम की जमकर तारीफ हो रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी का बजट 20-30 करोड़ रुपए है. फिल्म उससे काफी आगे निकल गई है और इसे हिट का टैग मिल चुका है. इस फिल्म की तुलना द कश्मीर फाइल्स की कमाई से की जा रही थी. लेकिन इस फिल्म के रोजाना कलेक्शन ने कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है. अब इसके टोटल कलेक्शन का सबका इंतजार है कि वहां ये पीछे छोड़ पाता है या नहीं. हालांकि, द केरल स्टोरी ने इस साल की टॉप 5 फिल्म में शामिल हो चुकी है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है.

यह भी पढ़ें: Box Office Upcoming Films: हॉलीवुड की Fast X समेत 19 मई को रिलीज होंगी ये 4 फिल्में, देखें पूरी लिस्ट