Thank You For Coming Box Office Collection Day 3: वैसे तो आपने बॉलीवुड में कई एडल्ट कंटेंट्स पर फिल्में देखी होंगी. लेकिन जो फिल्म थैंक यू कमिंग में दिखाया गया है वो शायद ही थिएटर्स में आने वाली फिल्मों में दिखाया गया. ज्यादातर पब्लिक का कहना है कि शेरशाह जैसी फिल्म थिएटर में आनी चाहिए थी तो उसे ओटीटी पर लाया गया लेकिन फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्म ओटीटी पर आनी चाहिए थी तो उसे थिएटर्स में ला दिया. फिल्म काफी बोल्ड है और उसके सीन आप दोस्तों के साथ भी असहजता के साथ देखेंगे. फिर भी फिल्म की कमाई तीन दिनों में कितनी हुई चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Special पर के दिन घर बैठे देखें ये 6 बेहतरीन फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं?

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने तीन दिनों में कितनी कमाई की? (Thank You For Coming Box Office Collection Day 3)

फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. जो भारत की उन महिलाओं की कहानी को दिखाता है जो शारीरिक संबंध ना बनाने से जो परेशानी होती है और वो किसी से कह नहीं पाती हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ कहा गया लेकिन अगर फिल्म के आधार को समझा जाए तो ये बहुत जरूरी भी है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 96 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीन दिनों में 4.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज भी रिलीज हुई है जो ठीक-ठाक कमाई कर रही.

यह भी पढे़ं: Fukrey 3 Box Office Collection Day 11: ‘फुकरे 3’ की कमाई फिर बढ़ी, बाकी फिल्में हो रहीं पीछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का निर्देशन करन बूलानी ने किया है. फिल्म की कहानी ऐसी लड़की से शुरू होती है जिसका नाम कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) होता है. उसे ठीक से किसी पुरुष से संबंध बनाना नहीं आता है और उसे कभी Orgasm भी नहीं हुआ है. अब वो इसकी तलाश में लग जाती है और किसी के साथ भी वो संबंध बनाती है. इस भाव के साथ फिल्म में कुछ ऐसी चीजों को भी दिखाया गया है जो समाज को समझना चाहिए. अब ये फिल्म कुछ ज्यादा ही ओपेन है तो अगर जाना चाहें तो जा सकते हैं या फिर ओटीटी का इंतजार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हुसैन कुवाजरवाला? जो एक बार फिर संभालेंगे इंडियन आइडल के होस्ट की कमान