Leo Box Office Collection Day 4: साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ Thalapathy Vijay की फिल्में जब पर्दे पर आती है तो फैंस का हुजूम देखने को मिलता है. हाल ही में फिल्म लियो रिलीज हुई जिसमें आपको विजय का धांसू एक्शन सीन देखने को मिलेगा और अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो एक बार जरूर देख लें. फिल्म लियो में ना सिर्फ विजय का एक्शन है बल्कि संजय दत्त का विलेन वाला रूप भी देखने को मिला जिसे अक्सर पसंद किया जाता है. फिल्म लियो ने दो ही दिनों में धमाकेदार कलेक्शन किया है और2 ही दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. फिल्म लियो ने चार दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Durga Ashtami 2023 Wishes: अपनों को भेजें दुर्गाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, मनाएं नवरात्रि का त्योहार

फिल्म लियो ने अभी तक कितनी कमाई की? (Leo Box Office Collection Day 4)

फिल्म लियो को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है. अगर आप ये फिल्म देखने की योजना बना चुके हैं तो जरूर जाएं लेकिन अगर आप फिल्मों को रेटिंग देखकर जाते हैं तो बता दें कि फिल्म लियो को 10 में से 9 स्टार मिले हैं. इस रेटिंग को देखकर फिल्म लियो को एक बार देखने जाया जा सकता है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म लियो ने पहले दिन 63.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीसरे दिन 37 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 4 दिनों में 187.05 करोड़ की कमाई कर ली है. साउथ सनेमा को देखते हुए ये जबरदस्त ओपनिंग है जिसने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म को पहले दिन तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जवान को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया था. फिल्म जवान ने पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी जिसे भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया गया. इसके बाद फिल्म लियो ने पहले दिन 68 करोड़ की ओपनिंग की जो काफी बड़ा आंकड़ा है लेकिन इस फिल्म ने फिल्म जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा. फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ के पार का कलेक्शन किया है लेकिन साउथ की कई फिल्में 1200 करोड़ तक कमाई चुकी हैं. ऐसे में फिल्म लियो का कमाल कैसा होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 Day 8 Mahagauri Puja: महागौरी माता की पूजा कैसे करें? यहां जानें मंत्र और भोग भी