Pichaikkaran 2 Box Office Day 3: साउथ सिनेमा में तमिल और तेलुगू फिल्मों का काफी बोलबाला अब रहने लगा है. पिछले दिनों कई फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गईं. उनमें से एक है फिल्म पिचैककरण जो तमिल भाषा में रिलीज हुई है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में तमिल एक्टर विनोद एंथोनी हैं और उनकी लोकप्रियता तमिल दर्शकों के बीच काफी है. फिल्म पिचैकरण ने तीन दिनों में कितना कलेक्शन किया है चलिए आपको बताते हैं.

भी पढ़ें: Bollywood Actress Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है ये सुपरहिट एक्ट्रेस की फिल्मे, देखें पूरी लिस्ट

फिल्म पिचैककरण 2 ने 3 दिन में कितने कमाए? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 3)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने तीन दिनों में 17.65 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. विजय एंथोनी का एक्शन अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म में दूसरे कलाकारों के काम की भी तारीफ कर रहे हैं. विजय एंथोनी के अलावा काव्या थापड़, ऋतिका सिंह, देव गिल और मंसूर अली खान ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 4: फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस ने 4 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई, सभी फिल्मों को पछाड़ा

फिल्म पिचैककरण साल 2016 में आई थी जिसका सिक्वल 19 मई 2023 को रिलीज किया गया है. फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म दसरा, फिल्म कस्टडी, फिल्म 2018 और फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सभी साउथ की फिल्में थीं और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया है. हालांकि रवि तेजा की फिल्म रावणासुर और नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी तमिल और तेलुगू जैसी सिंगल भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्मों को काफी पसंद किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.

यह भी पढ़ें: Fast X Box Office Collection Day 4: फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस ने 4 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई, सभी फिल्मों को पछाड़ा