पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका नया गाना एसवाइल (SYL) रिलीज किया गया था जिसे अब यूट्यूब से हटाया गया है. एसवाईएल का मतलब सतलुज यमुना लिंक नहर होता है, जिसे ‘एसवाईएल नहर’ (SYL Canal)के नाम से लोग जानते हैं. करीब 214 किलीमीटर लंबी सतलुज यमुन लिंक नहर कई दशकों से पंजाब और हरियाणा के विवाद का विषय रही है. अगर आपको ‘SYL’ का मतलब नहीं पता है तो चलिए हम आपको इसका मतलब बताते हैं.

यह भी पढ़ें: SYL Song Lyrics in Hindi: सिद्धू मूसेवाला के एसवाईएल गाने के पूरे लिरिक्स

‘SYL’ का मतलब क्या है?

एसवाईएल (SYL) का मतलब सतलुज यमुना लिंक नहर होता है और इसे ‘एसवाईएल नहर’ (SYL Canal)के नाम से लोग जानते हैं. करीब 214 किलीमीटर लंबी सतलुज यमुन लिंक नहर कई दशकों से पंजाब और हरियाणा के विवाद का विषय रही है. इसपर सिद्धू मूसेवाला ने गाना बनाया था जिसे अब यूट्यूब से हटा दिया गया है. इस वीडियो की जगह लिखा है, ‘सरकार की कानूनी शिकायत के कारण ये कंटेंट इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है.’

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL यूट्यूब से क्यों हटाया गया?

इस वीडियो को हटाने का कारण ये बताया जा रहा है कि बलविंदर सिंह जटाना की भी तस्वीर थी और ये खालिस्तान समर्थक बब्बर खालसा का सदस्यों में एक है. 23 जुलाई, 1990 को चंडीगढ़ के SYL ऑफिस में घुसकर इंजीनियर एमएलके सीकरी और सुप्रींटेंडेंट इंडीनिर की एएस औलख की हत्या हुई थी. इसके बाद से ये विवाद काी तेजी में रहा.

View this post on Instagram

A post shared by Sidhu Moosewala (ਮੂਸੇ ਆਲਾ) (@sidhu_moosewala)

बता दें, 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के पास सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्वनोई ने ली है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.