बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून को दूसरी पुण्यतिथि होगी. फैंस ने ट्विटर पर अभी से सुशांत सिंह राजपूत हैशटैग के साथ ट्रेंड कर दिया है. सुशांत बहुत ही काबिल एक्टर रहे हैं लेकिन उनकी असमय मौत से ना सिर्फ परिवार, दोस्त बल्कि फैंस भी हिल गए थे. दो साल के बाद भी उन्हें उसी शिद्दत से याद किया जाएगा. सुशांत अपनी फिल्म  ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ के प्रमोशन के लिए सीआईडी में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: CID के दया और अभिजीत समेत पूरी टीम का हुआ Reunion, वायरल हुईं तस्वीरें

जब सुशांत सिंह राजपूत पहुंचे सीआईडी में

सुशांत 2015 में सोनी टीवी के हिट शो CID के एक विशेष एपिसोड में जासूस की भूमिका में नजर आए थे. दरअसल सुशांत ने अपनी फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ की प्रमोशन के लिए इस एपिसोड को किया था. सुशांत अपनी फिल्म में डिटेक्टिव की भूमिका निभाते नजर आए थे. इसलिए इस एपिसोड में भी वो डिटेक्टिव की भूमिका में मुंबई और कोलकाता में हत्याओं की एक सीरीज को सुलझाने में एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत की मदद करते हैं. पहले देखें ये वीडियो-

सुशांत का कैरेक्टर इस एपिसोड में एक हत्या को सुलझाने की कोशिश करता है जो जहर के मामले की तरह दिखाई देता है. इसलिए वह एक साथ सुराग इकट्ठा करता है और फिर वह मुंबई आता है और पता चलता है कि CID ​​की टीम भी एक हत्या की जांच कर रही है जो कोलकाता में एक हत्या से जुड़ी हो सकती है. फिर वह CID की ​​टीम के साथ शामिल हो जाते हैं. वे हत्यारों को ढूंढते हैं और एपिसोड की हैप्पी एंडिंग होती है.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के ‘सचिव जी’ समेत कौन-कौन हैं OTT के मंहगे सितारे? देखें लिस्ट

अगर सुशांत सिंह की बात करें तो 14 जून, 2020 में उनका शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट के कमरे में मिला. पुलिस के मुताबिक उन्होंने सुसाइड किया था लेकिन फैमिली और फैंस के मुताबिक, सुशांत के साथ कुछ ना कुछ गलत हुआ है. हालांकि अभी तक सुशांत सिंह के निधन की असल वजह सामने ना आ पाई. इस केस में केंद्रीय जांच एजेंसियां CBI, ED और NCB  अभी भी पहलुओं को सुलझा रही है.