भारत का सबसे पॉपुलर क्राइम शो (Crime Show) सीआईडी (CID) रहा है जो करीब-करीब 20 सालों तक सोनी चैनल पर प्रसारित होता रहा. ये शो लगभग 1 साल पहले बंद हो गया है लेकिन इस शो ने सभी को खूब एंटरटेन किया है. आज भले ही सीआईडी बंद हो गया हो लेकिन इस शो के कुछ किरदार अभी भी लोगों के दिल में बसे हैं. जिसमें एसीपी प्रद्युम, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत जैसे कलाकारों के अभिनय ने लोगों का दिल जीता. आज एक बार फिर सीआईडी की टीम ने एक साथ रीयूनियन की पार्टी की.

यह भी पढ़ें: Panchayat 2 के ‘सचिव जी’ समेत कौन-कौन हैं OTT के मंहगे सितारे? देखें लिस्ट

कैसी रही सीआईडी की रीयूनियन पार्टी?

CID में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले के घर सभी सितारे पहुंचे. श्रद्धा ने तस्वीरें भी शेयर की और लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत शाम, पुरानी यादें ताजा करने वाली बातें, खाना, टांग खींचना और बातचीत. आप सभी के घर आने पर बहुत अच्छा लगा. वर्किंग डेज होने के कारण, बहुत ज्यादा ट्रैफ़िक और अभी भी समय पर पीक आवर्स में यात्रा करना. ढेर सारा प्यार’

इस तस्वीर में दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया), ऋषिकेश पांडे (इंस्पेक्टर अभिमन्यु) औ और अजय नागरथ (इंस्पेक्टर पंकज) जैसे कलाकार शामिल हुए. हालांकि ACP प्रद्युम इस रीयूनियन में शामिल नहीं हुए. 

यह भी पढ़ें: Pride Month: देखें LGBTQ को सेलिब्रेट करती ये 5 हिंदी फिल्में और वेबसीरीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआईडी जैसे क्राइम पर आधारित शो काल्पनिक था मगर इसके बाद कई शो क्राइम पर बने लेकिन इसकी लोकप्रियता को कोई दबा नहीं सका. सोनी चैनल पर लगभग 20 सालों तक ये खूब चला और लोगों ने इसे खूब प्यार भी दिया. अब ये शो बंद हो चुका है और इसके फिर से आने के चर्चे भी नहीं है, हालांकि सभी किरदार इतने पॉपुलर हैं कि उन्हें उसी किरदारों े नाम से पुकारा जाता है.