Sushant Singh Rajput Education Qualification: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांस सिंह राजपूत एक बार फिर याद किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर सुशांत उन्हें एक फोन कर लेते तो आज कहानी कुछ और होती. स्मृति और सुशांत की बातें होती थीं और जब सुशांत निराशा वाली बातें करते थे तब स्मृति उन्हें समझाती थीं लेकिन अंत समय में उन्होंने किसी को फोन नहीं किया. सुशांत के फैंस आज भी सुशांत के बारे में हर छोटी-बड़ी बातें जानना चाहते हैं. यहां आपको सुशांत से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bheed Movie Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म ‘भीड़’ ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया? यहां जाने

कितने पढ़े-लिखे थे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत? (Sushant Singh Rajput Education Qualification)

21 जनवरी, 1986 को पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत अपनी 4 बहनों में सबसे छोटे थे. सुशांत के घर का नाम गुलशन था सभी उन्हें प्यार से यही बुलाते थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई तो पटना में ही हुई लेकिन साल 2002 में सुशांत की मां के निधन के बाद फैमिली दिल्ली शिफ्ट हो गई. यहां से सुशांत ने अपना इंटरमीडिएट पूरा किया और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया. सुशांत की गहरी रुचि एस्ट्रोफिजिक्स में थी और उन्होंने National Olympiad in Physics भी जीता था. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंजीनियरिंग उन्होंने फैमिली के कहने पर किया था लेकिन उनका इंट्रेस्ट डांसिंग और एक्टिंग में था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

हालांकि बचपन से सुशांत अंतरिक्ष यात्रि बनना चाहते थे और उन्हें अंतरिक्ष से बहुत प्यार भी था. उनके घर में एक ऐसा टेलीस्कोप था जिससे वो गैलेक्सी देख सकते थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने तक उनकी रुचि एस्ट्रोनॉट बनने में थी लेकिन पढ़ाई में मन ना लगने के कारण उन्होंने डांस क्लास शुरू की. पढ़ाई के साथ वो डांस भी सीखते थे लेकिन उनकी डांसिंग स्किल इतनी अच्छी थी कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड में डांस करने का मौका मिला, जो एक्ट्रेस फॉरेन में स्टेज शो करने वाली थीं. सुशांत मुंबई गए और उनका मन एक्टिंग की तरफ भाग गया. सुशांत शुरू से शाहरुख खान के फैन रहे हैं और सुशांत ने बताया था कि उन्होंने एक्टिंग शाहरुख खान की फिल्मों से ही सीखी.

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्में (Sushant Singh Rajput Movies)

साल 2007 सुशांत ऐश्वर्या राय के कॉन्सर्ट से वापस आए तो मुंबई में ही रह गए. उन्होंने साल 2006 में आई फिल्म धूम-2 में ऋतिक रोशन के पीछे बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. उसी दौरान उन्होंने नंदिरा बब्बर का थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया और करीब ढाई साल यहां काम किया और उन्हें एकता कपूर का सीरियल किस देश में है मेरा दिल (2008) मिल गया. इसमें वो सपोर्टिंग एक्टर थे लेकिन उनके अभिनय की स्किल देखने के बाद एकता कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट पवित्र रिश्ता में लीड रोल सुशांत को ऑफर कर दिया. इस शो ने सुशांत की जिंदगी बदली और उनके जीवन में अंकिता लोखंडे आईं.

दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ लेकिन साल 2012 में सुशांत को फिल्म काई पो चे मिली. साल 2013 में फिल्म रिलीज हुई और हिट भी हुई. इसके बाद सुशांत ने पीके, राब्ता और एमस एस धोनी जैसी फिल्में कीं और वो स्टार बन चुके थे. सुशांत और अंकिता का रिश्ता टूटा लेकिन सुशांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुशांत की सिनेमा रिलीज आखिरी फिल्म छिछोरे (2019) थी और ओटीटी पर आखिरी रिलीज दिल बेचारा (2020) थी जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था. सुशांत का शव उनके फ्लैट में मिला और उनके फैंस में एक आक्रोश देखने को मिला. किसी को आज भी यकीन नहीं है कि इतना होनहार एक्टर फांसी लगा सकता है, इसके पीछे वजह कुछ और है. सरकार ने ये केस सीबीआई को दिया है और सुशांत के निधन की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है.

यह भी पढ़ें: Juhi Babbar Education, Net Worth: जूही बब्बर कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें उनका प्रोफेशन और नेटवर्थ भी