बॉलीवुड में हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है. अब हर हफ्ते फिल्में या वेब सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होती हैं. 7 दिसंबर 2023 को फिल्म द आर्चीज (The Archies) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म को फिल्म द आर्चीज को 10 में से 4 रेटिंग दी गई है और लोग इसपर चर्चे भी कर रहे हैं. वहीं फिल्म को रिव्यूज भी अच्छे मिल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने किया है जो ऐसी ही फिल्मों को बनाने के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी डेब्यू किया. इनसे पहले भी कई सेलेब्स की बेटियों ने डेब्यू किया जिसमें किसी का करियर सफल तो कोई फ्लॉप रहा.

The Archies से किया सुहाना खान ने डेब्यू

23 वर्षीय सुहाना खान बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी हैं. गौरी खान और शाहरुख खान की दूसरी संतान सुहाना खान को बहुत ही लाड-प्यार से पाला गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना खान बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्हें पिता के कारण पहला ही बड़ा मौका मिल गया. फिल्म द आर्चीज से उन्होंने डेब्यू किया और इसमें सुहाना के अलावा अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया है. इनके अलावा भी इंडस्ट्री के इन सेलेब्स की बेटियों को बड़ा मौका मिल चुका है.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

80, 90 और 2000 के दौर में कई सफल फिल्मों में काम कर चुके शक्ति कपूर ने अपने समय में खूब लोकप्रियता बटोरी. उनकी बेटी श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में डेब्यू किया लेकिन लोकप्रियता साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से मिली. इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है.

खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor)

फिल्म मेकर बोनी कपूर और पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने ‘The Archies’ फिल्म से डेब्यू किया है. इनके अलावा उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता सिंह और 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान ने साल 2091 में शादी की और साल 1993 में उन्हें एक बेटी सारा अली खान हुईं. सारा ने साल 2018 में फिल्म सिम्बा से धांसू डेब्यू किया. इसके बाद सारा ने कई सारी फिल्मों में सफलतापूर्वक काम किया.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

80 के दशक की एक्ट्रेस सोनी रजदान ने कई फिल्मों में काम किया. सोनी रजदान अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. साल 2012 में उनकी बेटी आलिया भट्ट ने फिल्म SOTY से डेब्यू किया. आज के समय में आलिया भट्ट बॉलीवुड की हाईपेड एक्ट्रेस हैं.