जब से बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम पॉर्नोग्राफी केस से जुड़ा है, तब से इस केस को लेकर आए दिन नई बातें सामने आ रही हैं. अब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने कहा है कि राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे और इसके लिए राज कुंद्रा एक नई ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहे थे. कुंद्रा को इस सप्ताह की शुरुआत में अश्लील फिल्मों के निर्माण और वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गहना को भी इसी मामले में हिरासत में लिया गया था पर गहना अब जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Priya Sen Gupta? राज कुंद्रा केस में उनका नाम कहां से आया

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बात करते हुए गहना वशिष्ठ ने कहा, “जेल जाने के कुछ दिन पहले मैं राज कुंद्रा के ऑफिस गई. वहां पर पता चला कि नए ऐप बॉलीफेम (BollyFame) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे. इस ऐप पर रियलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो, कॉमिडी शो और नॉर्मल फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे थे. इन फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं होने वाले थे. इस दौरान हम लोगों ने स्क्रिप्ट पर चर्चा की. फिर एक स्क्रिप्ट के लिए शमिता शेट्टी को, एक स्क्रिप्ट के लिए सई ताम्हणकर को और एक-दो आर्टिस्टों को कास्ट करने के बारे सोचा. मैं गिरफ्तार होने के 3-4 दिन पहले इनके लिए फिल्म शूट करने के बारे में सोच रही थी. मैं इन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाली थी.”

आगे वशिष्ठ ने कहा, “मेरी शमिता शेट्टी से कभी मुलाकात नहीं हुई. मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट उमेश कामत के जरिए उन्हें भेज दी थी. मेरा काम सिर्फ डायरेक्शन का था और सेट पर जाकर फिल्म को डायरेक्ट करना था. वह कितने पैसे ले रही हैं और क्या शर्ते हैं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं था और मैं ज्यादा किसी बात में नहीं पड़ती थी. शमिता शेट्टी की उमेत कामत से बात हुई थी और वह इसके लिए सहमत हो गई थीं.”

ये भी पढ़ें:  यूट्यूबर पुनीत कौर कौन है? राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद आई सामने

राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी

राज कुंद्रा 19 जुलाई से ही मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में हैं. राज को ‘हॉटशॉट्स’ ऐप के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाने और प्रकाशित करने के मामले में ‘प्रमुख साजिशकर्ता’ के रूप में दोषी पाया गया है. जबकि कुंद्रा ने कहा कि उन्होंने साल 2019 में ‘हॉटशॉट्स’ को 25,000 डॉलर में बेच दिया था. यह बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा और उनके यूके स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी ने इस ऐप पर एक साथ काम किया था.

आईएएनएस के अनुसार, कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं, जबकि राज के बहनोई प्रदीप बख्शी एक ब्रिटिश नागरिक हैं और केनरिन लिमिटेड, लंदन कंपनी के अध्यक्ष हैं. ये दोनों कंपनी ‘हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट’ नामक मोबाइल ऐप पर एक साथ काम करती थी.

ये भी पढ़ें:  सागरिका, पूनम, शर्लिन, पुनीत और प्रिया सेन का राज कुंद्रा केस से क्या लेना-देना है