टीवी के लोकप्रिय अभिनेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का 3 सितंबर को मुंबई में ब्रह्माकुमारी समाज के रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार हो गया है. एक्टर की अंतिम यात्रा में टीवी और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए और पूरी विधि के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है. शमशान घाट पर सिद्धार्थ की मां, दोस्त शहनाज गिल, दोनों बहनें, बहनोई और कई रिलेटिव्स पहुंचे थे साथ ही टीवी के कई करीबी दोस्त भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. सभी ने अपने चहेते सितारे को नम आंखों से विदाई दी.

यह भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पहले आखिरी घंटों में क्या कुछ हुआ था?

ANI के मुताबिक, मुंबई में ओशिवारा श्मशान घाट के बाहर लोगों की भीड़ जमा हुई, जहां अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया है. दिवंगत अभिनेता के परिवार और दोस्त यहां मौजूद हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए ना सिर्फ उनके दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए बल्कि उनके फैंस भी देशभर से अलग-अलग जगहों से वहां पहुंचे. मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है उसके बाद भी फैंस शमशान घाट के बाहर अपने चहेते सितारे को अंतिम विदाई देने पहुंचे. शमशान घाट के बाहर पुलिस ने सुरक्षा घेरा किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: Sidharth Shukla के परिवार ने पुलिस को बताई दिवंगत अभिनेता की आखिरी शाम: रिपोर्ट

कैसे होता है ब्रह्माकुमारी समाज से अंतिम संस्कार?

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मकुमारी तपस्विनी बेन ने बताया कि उनके समाज में अंतिम संस्कार की क्या प्रक्रिया होती है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर दुख जताया और उनकी अंतिम यात्रा की विधि बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा की विधि कुछ इस तह होगी. उनकी अंतिम यात्रा की विधि में उनकी अजर अमर अविनाशी आत्मा के निमित जाकर ब्रह्माकुमारीज बैठेंगे और उस पार्थिक शरीर को तिलक लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंसिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से टूटा रश्मि देसाई का दिल, शोक में बिग बॉस के साथी 

सुखड़ का हार, फूलों का हार पहनाया जाएगा. उस दौरान सभी ओम की ध्वनि करेंगे और परमात्मा के साथ जो जोड़ है मेडिटेशन का अभ्यास करते हैं. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि और स्नेहांजलि दी जाती है. इस प्रकार से विधि को आगे बढाया जाता है. इसके बाद शरीर को अग्नि के हवाले करते हुए पार्थिव शरीर को पंचत्तव में विलीन कर दिया जाता है.

बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां ब्रह्माकुमारी समाज से जुड़े थे और उनकी मां को भी अक्सर लोगों को इसी समाज के तहत हिम्मत देते देखा गया. 

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, महज 40 साल थी उम्र