Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 29: हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने वाली कई फिल्में हैं और अब इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम भी शामिल हो चुका है. फिल्म पठान ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ये यश राज फिल्म्स के लिए बहुत बड़ी बात है. यश राज फिल्म्स की पठान पहली ऐसी फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और ये श्रेय शाहरुख खान और उनकी लोकप्रियता को जाता है. अब फिल्म ने 29 दिनों में दुनियाभर में कितनी कमाई की है इसकी जानकारी भी सामने आई है, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor Family: श्रद्धा कपूर के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनकी पूरी डिटेल्स

दुनियाभर में ‘पठान’ ने 29वें दिन कितनी कमाई की?

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म के 28 दिनों के कलेक्शन को ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि पठान की बेंचमार्क कुछ इस तरह है. पहले दिन 50 करोड़ पार, दूसरे दिन 100 करोड़ पार, तीसरे दिन 150 करोड़ पार, चौथे दिन 200 करोड़ पार, पांचवे दिन 250 करोड़ पार, सातवें दिन 300 करोड़ पार, नौवें दिन 350 करोड़ पार, बारवें दिन 400 करोड़ पार, अट्ठारवें दिन 450 करोड़ पार और अट्ठाइसवें दिन 500 करोड़ पार. ये नेट कलेक्शन फिल्म पठान के हिंदी वर्जन का हैं.

अगर फिल्म पठान के 29वें दिन के आंकड़े की बात करें तो ये 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने देशभर में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा का मिलाकर 29वें दिन 518.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने 28 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. यश राज फिल्म्स ने ट्वीट करके एक सेलिब्रेशन वीडियो भी शेयर किया है जिसमें हजार करोड़ का सेलिब्रेशन फैंस मना रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म है जो 1000 करोड़ क्लब में 1 महीने के अंदर शामिल हुई है. इसके पहले आमिर खान की फिल्म दंगल इस क्लब में शामिल हुई. फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने शाहरुख जैसे रोमांटिक एक्टर को एक्शन हीरो के तौर पर पर्दे पर उतारा जो दर्शकों को काफी पसंद आया. वहीं शाहरुख के लिए दीपिका पादुकोण हमेशा लकी चार्म के तौर पर नजर आती हैं. इसके पहले उनकी साथ में ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर आई और तीनों सुपरहिट रहीं.

यह भी पढ़ें: Javed Akhtar Family: जावेद अख्तर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ