Aryan Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया में अपनी जो पहचान बनाई वो दुनिया में मशहूर है. शाहरुख खान आम इंसान से बॉलीवुड के किंग अपनी मेहनत से बने. अब उनके बच्चे बॉलीवुड में आने की तैयारी में लग गए हैं. जहां उनकी बेटी सुहाना खान फिल्म द आर्चीज की शूटिंग कर रही हैं वहीं उनके बेटे आर्यन खान ने भी डायरेक्शन से डेब्यू करने की पूरी तैयारी कर ली है. वो जिस चीज का डायरेक्शन कर रहे हैं उससे जुड़ी सभी जानकारी कामने आ चुकी है. चलिए आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं.
यह भी पढ़ें: KBC 15 Registration: शाहरुख खान अभिनीत हिंदी फिल्म ‘पठान’ के निर्देशक कौन हैं?
खुल गया आर्यन खान के बॉलीवुड में एंट्री का रहस्य (Aryan Khan Bollywood Debut)
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ‘स्टारडम’ नाम की एक वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे. ये वेब सीरीज 6 एपिसोड्स की बनेगी और इसका प्रोडक्शन शाहरुख-गौरी की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट संभालेगी. आर्यन खान ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिख ली है और अब वेब सीरीज पर काम शुरू होना बाकी है जिसे आर्यन निर्देशित करेंगे. हाल ही में आर्यन ने अपने एक ब्रांड के लिए अपने पिता शाहरुख खान के साथ विज्ञापन को निर्देशित किया है. उस ब्रांड का नाम dyavolx जिसमें जेंट्स वियर मिलेंगे और इसके मालिक आर्यन खान ही होंगे. आपको इस ब्रांड के कपड़े dyavolx.com पर मिलेंगे जो आर्यन खान की वेबसाइट है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आर्यन खान डायरेक्टर के रूप में और सुहाना खान एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड एंट्री लेने को तैयार हैं. वहीं शाहरुख खान की आने वाली दो फिल्मों का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. 2 जून को फिल्म जवान और 22 दिसंबर को फिल्म Dunki आनी है. इसके पहले फिल्म पठान रिलीज हुई और इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. शाहरुख खान का करियर एक बार फिर शिखर पर है और उनके बच्चों का करियर भी सैटल होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Agent Box Office Collection Day 3: अखिल अक्किनेनी की फिल्म ‘एजेंट’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी? दर्ज हुआ गिरावट