बॉलीवुड की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों लगातार चर्चाओं में हैं. इस फिल्म को लेकर कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं इसका समर्थन किया जा रहा है. इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान स्थित कोटा में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है. कोटा प्रशासन ने अगले एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files: फिल्म पर विवादों के बीच Amir Khan ने दिया अपना रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

कोटा के जिलाधिकारी ने एक आदेश में कहा कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर कोटा में कल 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी.

यह भी पढ़ेंः ‘I Hate Kashmir Files’ बोलने वाले डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री ने दिया प्यारा सा जवाब

जिलाधिकारी ने एक आदेश में कहा कि धारा 144 लागू होने के अनुसार जिले की सीमा के भीतर कहीं भी 5 या पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे. इसके साथ ही कोई भी संगठन या संस्था जूलूस नहीं निकालेगा. वहीं कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files ही नहीं, उरी जैसी इन हिट फिल्मों को भी मिला सरकार से सपोर्ट

आदेश में कहा गया है कि, कोटा जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील है. कोटा में कोई भी शख्स राईफर, रिवॉल्वर, पिस्टल, बंदूक, तीर कमान या कोई भी धारा दार हथियार साथ लेकर नहीं चल सकता हालांकि सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमानुसार कृपाण रखने की छूट होगी.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files टैक्स फ्री होने पर ‘झुंड’ की निर्माता नाराज, जानें क्यों?

डीएम ने कहा है कि जिले में कोई भी सोशल मीडिया के माध्यम से अनावश्यक तथ्य एक दूसरे को नहीं भेजेंगे. जिससे शांति भंग की आशंका हो. इसके अलावा कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. अगर कोई ऐसा करेगा या किसी को ऐसा करने के लिए कहेगा तो उसक खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files पर अनुपम खेर की मां बोलीं- हम पर बीती है, हमें सच पता है