बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उनकी यह फिल्म अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर सकी. जिसके बाद से अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को फ्लॉप माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ जगह पर तो दर्शकों की कमी के चलते शो तक कैंसिल करने पड़े हैं. ऐसे में अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के मेकर्स ने हो रहे घाटे को पूरा करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है.

यह भी पढ़ें: इस पत्रकार का नाम मोहम्मद जुबैर होता तो फांसी पर लटका देते: बॉलीवुड एक्टर

कहां देख सकते हैं सम्राट पृथ्वीराज

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में प्राइम वीडियो के सभी मेंबर्स 1 जुलाई, 2022 से अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में फिल्म की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत का पोस्टर देख, फैंस बोले हॉलीवुड की कॉपी

अक्षय कुमार ने कही ये बात

अक्षय कुमार ने कहा, ‘अपने तीन दशक के करियर में मुझे इससे पहले इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म में भूमिका निभाने का मौका नहीं मिला है. बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. मैं बेहद उत्साहित हूं कि 1 जुलाई से अमेजॉन प्राइम वीडियो के जरिए यह ऐतिहासिक कहानी अब घर-घर तक पहुंचने वाली है, और मुझे खुशी है कि दुनिया भर के दर्शक इस माध्यम से भारत के एक महान योद्धा और शक्तिशाली राजा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रेरणादायक कहानी को देख पाएंगे.’ 

यह भी पढ़ें: पापा की गोद में बैठी ये बच्ची आज है बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस, देखें फोटो

बता दें कि शंकर-एहसान-लॉय की मशहूर तिकड़ी के संगीत से सजी फिल्म, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भारतीय इतिहास के सबसे महान राजाओं और दिलेर योद्धाओं में से एक पृथ्वीराज चौहान की प्रेरणादायक एवं मनोरंजक कहानी प्रस्तुत करती है.