Tiger 3 Box Office Collection Day 21: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal Movie) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और ऐसे में बाकी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है. सबसे बड़ा असर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पर पड़ा है जो थिएटर्स में दिवाली वाले दिन आई थी. अब फिल्म की कमाई बेहद कम होने वाली है और अभी तक इसकी कमाई 300 करोड़ को पार नहीं की है. फिल्म टाइगर 3 ने अभी तक कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने दो दिनों में कितनी कमाई की? यहां जानें

फिल्म टाइगर 3 ने अभी तक कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 21)

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़, फिल्म ने तीसरे दिन 44.03 करोड़, फिल्म ने चौथे दिन 21.01 करोड़, फिल्म ने पांचवे दिन 9.68 करोड़, फिल्म ने छठवें दिन 13.44 करोड़, फिल्म ने सातवें दिन 17.58 करोड़, फिल्म ने आठवें दिन 10.05 करोड़, फिल्म ने 9वें दिन 1.42 करोड़, फिल्म ने 10वें दिन 1.43 करोड़, फिल्म ने 11वें दिन 5.81 करोड़, फिल्म ने 12वें दिन 4.85 करोड़, फिल्म ने 13वें दिन 3.72 करोड़, 14वें दिन 1.66 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़, 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़, 19वें दिन 59 लाख, 20वें दिन 1 करोड़ और 21वें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 21 दिनों में 282.74 करोड़ का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की लागत 300 करोड़ थी और वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है लेकिन अभी भारत में इसे पूरा करना बाकी है. साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Video: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की हो गई दोस्ती, इस कॉमेडी शो में साथ आएंगे नजर