बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को कानूनी रूप से लाइसेंस मिल गया है. एक्टर के पिता सलीम खान (Salim Khan) और खुद सलमान को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सलमान ने सेल्फ डिफेंस के तौर पर लाइसेंस गन के लिए अप्लाई किया था. एक्टर सलमान खान लाइसेंस लेने के लिए आवेदन के बाद वेरीफिकेशन के लिए 22 जुलाई के दिन मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस गए थे. खबरों के मुताबिक, सलमान खान को धमकी मिलने के बाद एक्टर ने बुलटप्रूफ ग्लास और आर्मर वाली गाड़ी खरीदी है. 

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने खरीदा लग्जरी फ्लैट तो जाह्नवी कपूर को हुआ बड़ा फायदा, कैसे?

सलमान खान को मिला बंदूक रखने का लाइसेंस

ANI के मुताबिक, जिस बंदूक के लिए सलमान खान ने कई दिन पहले अप्लाई किया था उसे रखने का लाइसेंस उन्हें मिल गया है. सलमान खान ये बंदूक सेल्फ डिफेंस के लिए रखेंगे जिसकी पूरी जानकारी उन्हें मुंबई पुलिस को देनी होगी.

जानकारी के लिए बता दें, सलमान खान के पिता सलीम खान को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक धमकी से भरा खत मिला था. इसमें सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी थी और उनके पिता का नाम भी शामिल था. इसके बाद सलमान खान और उनका परिवार घबरा गया, हालांकि पूरी पड़ताल जारी है लेकिन सलमान खान खुद की रक्षा के लिए कई जरूरी चीजें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Networth: एक फिल्म से कितना कमाती हैं तापसी? जानें कुल संपत्ति

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी आने वाली फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इस समय उनके खाते में फिल्म कभी ईद कभी दीवाली और टाइगर 3 है. जानकारी के मुताबिक, फिल्म टाइगर 3 अगले साल ईद पर रिलीज होगी जिसमें एक बार फिर सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ एक्शन और रोमांस करते नजर आएंगे.