Virupaksha Box Office Collection: साईं धरम तेज की फिल्म विरुपाक्ष (Virupaksha) की फिल्म 12 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर टिकी है. 21 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी. आपको बता दें, इसी दिन सलमान की KKBKKJ भी रिलीज हुई थी. विरुपाक्ष की शुरुआती कमाई KKBKKJ से कम थी. लेकिन अब दोनों फिल्में करीब-करीब बराबर कमाई कर रही है. विरुपाक्षा की कमाई (Virupaksha Box Office Collection) अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. हालांकि, 12वें दिन इसकी कमाई में और गिरावट दर्ज की गई है

यह भी पढ़ेंः Bad Boy Box Office Collection Day 5: नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म ‘बैड बॉय’ की पांचवें दिन की कमाई, बजट भी मुश्किल में

Virupaksha Box Office Collection

Virupaksha की कमाई पहले दिन 7.40 करोड़ थी. वहीं, इसके बाद वीकेंड पर दूसरे और तीसरे दिन 9-9 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने 11 वें दिन करीब 2.5 करोड़ और 12वें दिन करीब 1.5 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही विरुपाक्ष की कुल कमाई 12वें दिन के बाद 54 करोड़ पहुंच गई है. आपको बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी है. ऐसे में अच्छी बात ये है कि विरुपाक्ष की कमाई फिल्म के बजट से काफी आगे कमाई कर ली है. आपको बता दें, सलमान की KKBKKJ की कमाई भी 12वें दिन करीब 1.5 करोड़ हुई है.

विरुपाक्ष फिल्म भले ही भारत में कलेक्शन कम कर रही है. लेकिन इसकी कमाई वर्ल्ड वाईड 100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Agent Box Office Collection Day 5: साउथ फिल्म ‘एजेंट’ ने पांच दिनों में कितना कमाया? यहां जानें

आपको बता दें, सलमान की KKBKKJ पहले वीकेंड पर भले ही अच्छी कमाई की हो लेकिन इसके बाद उनकी कमाई करीब-करीब रोज की कमाई विरुपाक्ष के बराबर है. सुपरस्टार साईं धरम तेज की फिल्म विरुपाक्ष को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘विरुपाक्ष’ तेलुगू मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.हालांकि, ये फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं हुई है.