वायरल ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) गाने के सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) की सोमवार 28 फरवरी को एक दुर्घटना का शिकार हो गए. यह घटना उस समय घटी जब वह अपनी सेकेंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा था. उन्हें सीने में चोट लगी है और फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सूरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.

कच्चा बादाम गाना वायरल होने के बाद भुबन बड्याकर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. इंस्टाग्राम पर लगभग हर दूसरे रील के बैकग्राउंड में यह गाना बज रहा था. बड्याकर एक मूंगफली विक्रेता थे और खरीदारों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने ये गाना बनाया था. उनके गाने को बाद में रीमिक्स किया गया और YouTube पर अपलोड किया गया, जिसे 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कच्चा बादाम फेम Bhuban Badyakar का नया गाना हुआ वायरल, देखें वीडियो

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. भुबन के पांच सदस्यों के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं. वह टूटे घरेलू सामानों के बदले मूंगफली बेचते थे. वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में साइकिल से जाते थे और गाना गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते थे. वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमा लेते थे. हालांकि, कच्चा बादाम के वायरल होने के बाद, उनका अब मूंगफली बेचने का इरादा नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘Kacha Badam’ के बाद अब आए अमरूद वाले चचा, बेचने का अंदाज कर देगा हंसने पर मजबूर

भुबन बड्याकर को हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस ने सम्मानित किया था. भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं.

इतना ही नहीं बीते दिनों एक म्यूजिक कंपनी ने उन्हें तीन लाख रुपये का चेक देते हुए उनके साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था. इसके साथ ही बढ़ती हुई पॉपुलैरिटी के चलते उनको कई शो में काम करने का मौका मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो