पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम (Kacha Badam) वायरल हो रहा है. इस गाने में पश्चिम बंगाल के भुवन बादयकर हैं जो मूंगफली बेचते समय एक अलग अंदाज में अपना काम कर रहे थे लेकिन वो अंदाज सोशल मीडिया पर आते ही छा गया. अब अमरूद बेचने वाले का अंदाज सुनकर आप हंसते हुए लोटपोट हो जाएंगे. इस फनी वायरल वीडियो को आप एक बार जरूर देखें.

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो

कच्चा बादाम के बाद आए अमरूद वाले चाचा

कच्चा बादाम के बाद अमरूद बेचने वाले (Guava Seller) हैं जिनका अमरूद बेचने का स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है. 27 सेकेंड का ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा और ग्राहकों का ध्यान भी आकर्षित कर सकता है. ये आदमी अमरूद बेचने के साथ एक गीत गुनगुना रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पहले आप ये वीडियो देख लें-

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ठेले पर एक आदमी अमरूद बेच रहा है और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मस्त गाना भी गा रहे हैं. गाने के बोल हैं- ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा…और इसे वो लय के साथ गा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अमरूद वाले चचा बोल रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि कच्चा बादाम की तरह इंटरनेट पर ये भी छाएगा.

यह भी पढ़ें: Ukrain की एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova हैं काफी ग्लैमर्स, कर चुकी हैं ‘गंदी बात’ में काम

कौन हैं कच्चा बादाम के गायक?

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल में इस गाने को गाकर मूंगफली बेचते हैं. इस गाने के मशहूर होने का फायदा भुबन को भी मिला है और वह रातोंरात सिलेब्रिटी बन गए हैं. अब इस गाने के बाद भुबन क्या करने वाले हैं? इसके बाद भुबन का एक और वीडियो सामने आया है. सबसे मजेदार बात यह है कि जैसे ही उनसे नए गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत यह नया गाना बना लिया.

भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूमि इलाके में गाना गाकर मूंगफली बेचते हैं. इसी बीच किसी ग्राहक ने उनके गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि यूट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.

यह भी पढ़ें: Vladimir Putin ही नहीं उनकी लव लाइफ भी है दिलचस्प, अफेयर की लिस्ट देख लीजिए