Animal Box Office Collection Day 11: इन दिनों सोशल मीडिया देखो या बॉक्स ऑफिस देखो हर तरफ फिल्म एनिमल के ही चर्चे हैं. फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड (Animal Worldwide Collection) 700 करोड़ के पार जा चुकी है. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म पठान और जवान को टक्कर दे सकती है. फिल्म एनिमल को 21 दिसंबर तक पूरा मौका मिला है कमाई करने का क्योंकि उसके बाद सालार और डंकी जैसी फिल्में रिलीज होगीं. इस फिल्म के पास अभी भी दो हफ्तों का समय है जिसमें ये कमाई अच्छे से कर सकती है. फिल्म एनिमल ने 11 दिनों में कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Superhit Movies of Ranveer Singh: रणवीर सिंह की 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में, यहां देखें पूरी लिस्ट

फिल्म एनिमल ने 11 दिनों में कितनी कमाई की? (Animal Box Office Collection Day 11)

संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक ऐसी वायलंट फिल्म बनाएंगे जो हर किसी को झकझोर देगी और लोग उसे पसंद भी करेंगे जिस वादे को उन्होंने पूरा किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये फिल्म रणबीर कपूर की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म ने दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.42 करोड़, छठवें दिन 8.97 करोड़, सातवें दिन 13.13 करोड़, आठवें दिन 10.38 करोड़, 9वें दिन 22.06 करोड़, 10वें दिन 36 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ की कमाई की. फिल्म 11 दिनों में 437.32 करोड़ की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है.

वहीं फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज के निर्माण में बनी फिल्म एनिमल में पिता और बेटे के ऐसे प्यार को दिखाया गया है जो भारत में आमतौर पर देखने को मिल जाता है. भारत में एक पिता कभी नहीं बता पाता कि वो अपने बेटे से कितना प्यार करता है. बेटी के लिए एक बार उनका प्यार देखने को मिल जाता है लेकिन बेटा अपने पिता के प्यार के लि तरस जाता है. ऐसा खासकर बिजनेसमैन के बच्चों के साथ होता है और यही फिल्म में दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: Fighter में ऋतिक रोशन से पहले दीपिका पादुकोण का इन 5 एक्टर्स के साथ जमी कैमिस्ट्री, देखें लिस्ट