एक तरफ फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान (KRK) का कहना है कि एक्टर सलमान खान ने ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को खराब रिव्यू देने के चलते उनके ऊपर मानहानि का केस कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ सलमान के पिता सलीम खान ने ही ‘राधे’ को खराब फिल्म बताया है.

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने ‘राधे’ पर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘राधे’ कतई ग्रेट फिल्‍म नहीं है, पर कमर्शियल सिनेमा की एक जिम्‍मेदारी होती है कि हर इंसान को पैसे मिल सकें.

ये भी पढ़ें:‘KRK के खिलाफ केस का Radhe से लेना-देना नहीं’, सलमान की लीगल टीम ने बताया

औसत फिल्म को उचित ठहराते हुए सलीम खान ने कहा, “आर्टिस्‍ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्‍ट्रीब्यूटर, एग्‍जीबिटर और हर स्‍टेकहोल्‍डर को पैसे मिलने चाहिए। जो सिनेमा खरीदता है, उसे तो हर हाल में पैसे मिलने चाहिए. इसके चलते ही सिनेमा निर्माण और व्‍यवसाय का चक्र चलता रहता है. इस बेसिस पर तो सलमान ने परफॉर्म किया है. इस फिल्‍म के स्‍टेकहोल्‍डर फायदे में हैं. बाकी ‘राधे’ वैसी ग्रेट फिल्‍म तो नहीं है.”

बता दें कि सलमान खान की ‘राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को IMBD पर 10 में से मात्रा 1.8 रेटिंग मिली है. ये सलमान खान की OTT पर रिलीज़ हुई पहली फिल्म है. ‘राधे’ OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर ईद के दिन रिलीज़ हुई थी.  

ये भी पढ़ें: ‘भगौड़े मेहुल चोकसी को भारत डिपोर्ट नहीं किया जा सकता है’