हमेशा विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस पायल
रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पायल पर सोसाइटी के चेयरमैन को सोशल मीडिया पर गाली देने का आरोप लगाया था. हालांकि कुछ ही समय में पायल ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं पायल पर चेयरमेन
को जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ सोसाइटी में बार-बार झगड़ा करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः Kartik Aaryan के पास अभी भी हैं कई बड़ी फिल्मों के ऑफर, देखें पूरी लिस्ट

आज तक में छपी खबर के मुताबिक, 20 जून को सोसाइटी की एक एजीएम की मीटिंग हुई
थी. पायल एजीएम का सदस्य नहीं थीं जिसके बावजूद भी वह मीटिंग में जबरन शामिल हुईं, सिर्फ इतना ही नहीं जब उन्हें चुप रहने के लिए कहा गया तो वह बाकी लोगों को
गालियां देने लगीं और बदतमीजी से बात करने लगीं. सोसाइटी के बाकी सदस्यों के अनुसार पायल
समय-समय पर बच्चों के खेलने को लेकर भी झगड़ती रहती हैं.

यह भी पढ़ेंः सलमान-शाहरुख क्यों इतने साल तक झगड़ते रहे? जानें

दूसरी बार गिरफ्तार हुई
हैं पायल  

पहली बार नहीं है कि पायल रोहतगी को गिरफ्तार
किया गया है, पहले पायल को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब
उन्होंने सोशल मीडिया पर 21 सितंबर 2019 को एक वीडियो डाली थी. जिसमें वह पूर्व
स्वतंत्रता सेनानी मोती लाला नेहरू, भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस युवा नेता और समाजसेवी चर्मेश शर्मा
ने पायल के खिलाफ केस दर्ज किया था.

तो पायल को
विवाद पसंद हैं

पायल एक ऐसी अभिनेत्री
हैं जो अपनी फिल्मों के लिए और खुद से जुड़े विवादों के कारण ज्यादा जानी जाती हैं. सती प्रथा की तरफदारी, नोबेल पुरस्कार
से सम्मानित मलाला यूसुफजाई पर गलत टिप्पणी, धारा 370 को
लेकर विवादास्पद बयान आदि विवादों की वजह से सुर्खियों में आ चुकी हैं. पायल ने
अभी तक रिफ्यूजी, तुमसे मिलकर, रक्त, तौबा तौबा, 36 चाइना टाउन,  ढोल, अलगी और पगली, दिल कबड्डी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. लेकिन
उन्हें फेम तब मिला जब वह रियलिटी शो बिग बॉस में आई थीं.

यह भी पढ़ेंः Krrish 4: ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर कर किया कृष 4 का ऐलान