दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद हर कोई दुखी था. लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि सुशांत जैसा टैलेंटेड और स्ट्रॉन्ग एक्टर इतनी जल्दी कैसे दुनिया को छोड़ के जा सकता है. सुशांत को ये देखने के लिए जिंदा रहना चाहिए था कि लोग उनसे कितना प्यार करते हैं. मृत्यु के बाद उनके फैंस ने उन्हें याद करते हुए अलग अलग तरीकों से उन्हे श्रद्धांजलि दी. भारत में ही नहीं बल्कि बाहर विदेशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी.

ये भी पढ़ें: राम-लीला, पद्मावत जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से बाहर हुए थे सुशांत सिंह राजपूत, ये थी वजह

एक तरफ जहां सुशांत के निधन के 13वें दिन, उनके परिवार ने पटना में राजपूत के घर को उनके सम्मान में स्मारक में बदलने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने सिनेमा, विज्ञान और खेल के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए सुशांत के नाम पर एक फाउंडेशन शुरू करने का भी फैसला किया. तो वहीं दूसरी तरफ भारत के अलावा कई देशों ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी.

इंडोनेशिया

सुशांत सिंह राजपूत के इंडोनेशिया के फैंस ने एक पार्क के बिलबोर्ड स्क्रीन पर फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के अभिनेता के हिट गीतों में से एक ‘कौन तुझे’ साझा करके बॉलीवुड स्टार, सुशांत सिंह राजपूत को संगीतमय विदाई दी थी. उसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर तुरंत वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत एक ही फिल्म में 7 मशहूर हस्तियों का रोल निभाने वाले थे, यहां पढ़े

फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रासबर्ग

सुशांत सिंह राजपूत एक अभिनेता होने के साथ-साथ अंतरिक्ष विज्ञान में भी बहुत रुचि रखते थे. इसलिए फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रासबर्ग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया था. विश्वविद्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “भारतीय कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. वह एक एसटीईएम शिक्षा (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) समर्थक थे और सोशल मीडिया पर आईएसयू का अनुसरण कर रहे थे. इसके अलावा विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट में सुशांत सिंह राजपूत के लिए लिखा, “उन्होंने 2019 की गर्मियों में विश्वविद्यालय के केंद्रीय परिसर में आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया, लेकिन अन्य काम के कारण वह स्ट्रासबर्ग नहीं जा सके. हमारी प्रार्थनाएं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. वह हमेशा भारत और दुनिया के लोगों की यादों में रहेंगे.”

इजरायल

इजरायल की ओर से विदेश मंत्रालय के जनरल और डिप्टी डायरेक्टर गिलाद कोहेन ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “मैं सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. वह इजरायल का सच्चा मित्र था.आपकी बहुत याद आएगी.” इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक भी वीडियो पोस्ट किया. ये वीडियो सुशांत की फिल्म ड्राइव के गाने मखना का है. इस गाने की शूटिंग भी इजरायल में ही की गई थी.

बता दें, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि सुशांत ने CID में भी काम किया था? यहां वीडियो देखिए