पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई (PTI) के सांसद और लोकप्रिय टेलीविजन होस्ट डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr. Aamir Liaquat Hussain) ने तीसरी बार शादी रचा ली है. 49 वर्षीय सांसद ने 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी की. यह शादी पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ने बुधवार को शादी की, जिसकी जानकारी आमिर लियाकत हुसैन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी. इसी दिन आमिर की दूसरी पत्नी ने उन्हें तलाक भी दिया.

यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की ये बहू है अरबों की संपत्ति की मालकिन, कभी बॉलीवुड पर करती थी राज

इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के सांसद ने लिखा कि, “पिछली रात 18 साल की सईदा दानिया शाह के साथ शादी रचा ली. ये दक्षिण पंजाब के लोधरण से एक सम्मानित सादात परिवार से ताल्लुक रखती हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Liaquat Husain (@iamaamirliaquat)

आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी की तारीफ करते हुए लिखा कि, “बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहूंगा कि वो हमारे लिए दुआ करें. मैंने अभी-अभी जिंदगी के बुरे समय को पीछे छोड़ा है. वो गलत फैसला था.”

बुधवार को आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी अभिनेत्री टूबा आमिर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ही आमिर से तलाक का ऐलान किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, प्रीति जिंटा नहीं लेंगी IPL ऑक्शन में हिस्सा, बताई ये वजह

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, “भारी मन के साथ मैं आपको अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक जानकारी दे रही हूं. मेरे करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को पता है कि हम 14 महीनों से अलग रह रहे हैं और ये इस बात का सबूत है कि हम दोनों साथ नहीं रह सकते. मेरे पास कोर्ट जाकर तलाक लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.”

टूबा ने आगे लिखा, “मैं बता नहीं सकती कि ये मेरे लिए कितना मुश्किल रहा है लेकिन मैं अल्लाह पर भरोसा करती हूं. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि मेरे फैसले का सम्मान करें.”

View this post on Instagram

A post shared by Syeda Tuba Anwar (@syedatuba)

आपकी जानकारी के लिए बता दें आमिर लियाकत की ये दूसरी शादी साल 2018 में हुई थी. आमिर ने जब इस शादी का ऐलान किया था तब उनकी पहली पत्नी सईद बुसरा इकबाल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि आमिर ने उन्हें फोन पर ही तलाक दे दिया. बुसरा ने बताया था कि इससे उनके बच्चों और उन्हें गहरी ठेस पहुंची है. साल 2021 में आमिर लियाकत ने अपनी शादी को लेकर दावा किया था कि उनकी केवल एक ही पत्नी है उसका नाम है टूबा.

वहीं अगर आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी की बात करें तो आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की घोषणा से पहले सईदा के कई वीडियोज डाले थे, जिनमें से कुछ में वो बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंक करती नजर आई.

यह भी पढ़ें: फेमस प्रोड्यूसर रवि टंडन का निधन, बेटी Raveena Tandon ने लिखा इमोशनल पोस्ट