OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. ये फिल्म गदर 2 के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज की गई. हालांकि, जैसा कहा जा रहा था कि, गदर 2 के साथ रिलीज होने से ओएमजी 2 को नुकसान होनेवाला है. बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला. ओएमजी 2 फिल्म गदर 2 के सामने कहीं भी टिकते हुए नजर नहीं आई. हालांकि, OMG 2 की ओपनिंग अच्छी रही. OMG 2 Box Office Collection महज 10 दिनों में 100 करोड़ हुई. लेकिन इसके बावजूद फिल्म के अब भी खतरा मंडरा रहा है.

OMG 2 फिल्म की कमाई गदर 2 की कमाई से अभी आधी भी नहीं हुई है. जहां गदर 2 ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ओएमजी 2 ने महज सवा सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर सकी है. ओएमजी 2 फिल्म के सामने एक और चुनौती दिखी कि, फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया है. ऐसे में फिल्म को केवल 18 साल की उम्र से अधिक के दर्शक ही देख पाए है.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 Box Office Collection Day 14: घटती जा रही है गदर 2 की कमाई, शानदार रही दो हफ्ते की कमाई

OMG 2 Box Office Collection

ओएमजी 2 का बजट 150 करोड़ तक का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं है. लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई में कमी आई है. उससे फिल्म के फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है. ओएमजी 2 फिल्म की ओपनिंग 10.26 करोड़ से हुई थी. हालांकि, इसके बाद कमाई दूसरे दिन 15 करोड़ और तीसरे दिन 18 करोड़ कमाई हुई थी. फिल्म ने एक हफ्ते में 85 करोड़ की कमाई की. वहीं 10वें दिन फिल्म ने 100 करोड़ कमाई पूरी कर ली. लेकिन 10 दिनों के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म 11 वें दिन 3.75 करोड़, 12वें दिन 3.3 करोड़, 13वें दिन 3.01 करोड़ की कमाई की है. जबकि 14वें दिन 2.84 करोड़ की कमाई करेगी. ऐसे में दो हफ्तों में OMG 2 की कमाई 126.57 करोड़ हुई है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर चार फिल्मों का 400 करोड़ कलेक्शन का है रिकॉर्ड, जानें Gadar 2 है कहां

अक्षय की ओएमजी 2 के सामने सबसे बड़ी चुनौती गदर 2 की है. गदर 2 का कलेक्शन काफी जबरदस्त हो रहा है. फिल्म के क्रेज की वजह OMG 2 की कमाई पर काफी असर पड़ा है.