Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है जिसका काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) लीड रोल में थे जिसे काफी पसंद किया गया था. हालांकि, इसकी सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत तो फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उनकी जगह पर अनन्या पांडे को आयुष्मान खुराना के साथ कास्ट किया गया है. ऐसे में नुसरत भरूचा का Dream Girl 2 के लिए बयान आया है और वह चर्चाओं में है.

रिपोर्ट के मुताबिक, नुसरत भरुचा ने कहा है कि वह ड्रीमगर्ल के मेकर्स से काफी नाराज हैं. उन्हें इस बात का काफी दुख है कि, उन्होंने ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा नहीं बनाया और उनकी जगह अनन्या पांडे को जगह दी गई.

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 Collection में आई भारी गिरावट! जानें 300 करोड़ से कितनी दूर

Dream Girl 2 पर नुसरत का गुस्सा

नुसरत भरूचा ने ईटाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में कहा कि, मैं ड्रीम गर्ल का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम से बहुत प्यार करती हूं. मैं उन्हें और उनके साथ किये गए काम को काफी मिस करती हूं. हालांकि, मुझे नहीं पता की ड्रीम गर्ल 2 का हिस्सा मुझे क्यों नहीं बनाया गया. इसका जवाब वह लोग ही दे सकते हैं. मुझे हटाने का कोई लॉजिक भी नहीं है और कोई जवाब भी नहीं है.

नुसरत ने आगे कहा, मैं भी इंसान हूं इसलिए दुख तो होना लाजमी है. इसके साथ नुसरत ने ये भी कहा कि, ये नाइंसाफी है. लेकिन मैं समझ सकती हूं कि ये उनका फैसला है.

यह भी पढ़ेंः Utkarsh Sharma: Gadar 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा क्या बेटे को दिला पाए स्टारडम!

आपको बता दें, नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है और दिलचस्प बात ये है कि, ये फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के साथ ही रिलीज होगी और दोनों में बॉक्स ऑफिस पर टकराव दिखेगा. क्योंकि दोनों फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.

हालांकि, नुसरत ने दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर कहा कि, उन्हें नहीं पता था कि, मेरी फिल्म उसी दिन रिलीज होने वाली है. पहले मेरी फिल्म अकेली (Akelli) 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन सेंसर की प्रॉब्लम के कारण रिलीज का परमिशन नहीं मिला.

बता दें, नुसरत भरूचा की फिल्म अकेली में उनका एक अलग किरदार दिखने वाला है. ये फिल्म एक लड़की के जीवन पर आधारित है जो बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में भटकती है और वह इराक पहुंच जाती है. जहां वह ISIS के बीच फंस जाती है.