Afwaah Box Office Collection Day 6: पिछले काफी समय से नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. इस बार 5 मई को उनकी फिल्म अफवाह आई वो भी फ्लॉप हो गई. फिल्म के साथ कुछ साउथ सिनेमा की फिल्में तो एक हॉलीवुड की फिल्म रिलीज हुई. फिल्म अफवाह के फ्लॉप होने की एक ये भी वजह बताई जा रही है. फिल्म अफवाह में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. चलिए आपको फिल्म अफवाह के 6 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 20: फिल्म KKBKKJ ने 20 दिनों में कितने कमाए?

फिल्म अफवाह ने अब तक कितने कमाए? (Afwaah Box Office Collection Day 6)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अफवाह ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 25 लाख, चौथे दिन 15 लाख, पांचवे दिन 30 लाख और छठवें दिन 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म अफवाह ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आस-पास बताया गया है और ये कलेक्शन से काफी दूर है. फिल्म अफवाह एक लो बजट की फिल्म है लेकिन इसका कलेक्शन कितना होता है इसका फैसला वीकेंड के बाद ही होगा. अनुभव सिन्हा फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन एक लेखक बने हैं तो भूमि पेडनेकर एक पॉलिटीशियन की मंगेतर बनी हैं.

अनुभव सिन्हा की दूसरी फिल्म फ्लॉप

फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्म भीड़ फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी और वो फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य रोल में थे इनके अलावा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 5 से 10 करोड़ कमाई और उसे जल्द ही थिएटर्स से निकाल भी दिया गया था. फिल्म भीड़ कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौर की कहानी पर आधारित है. फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और बहुत जल्द ही ये फिल्म सिनेमा से उतर गई थी.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection Day 42: फिल्म भोला ने 42 दिनों का कलेक्शन कितना है? जानें ताजा हाल