Afwaah Box Office Collection Day 5: 5 मई के दिन सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगीं लेकिन इस समय चर्चा सिर्फ ‘द केरल स्टोरी’ की ही हो रही है. फिल्म पर सियासी बवाल काफी हो रहा है इसलिए बारी फिल्में दबती चली जा रही हैं. उसी दिन फिल्म अफवाह भी रिलीज हुई लेकिन उसे खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले लेकिन सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे जो फिल्म देखकर इसके कलेक्शन को बढ़ा सकें. अनुभव सिन्हा की इसी साल की ये दूसरी फिल्म है जो फ्लॉप होती नजर आ रही है. चलिए आपको फिल्म अफवाह के 5 दिनों के कलेक्शन बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म ‘PS2’ की कमाई में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव, जानें अब तक का कलेक्शन

फिल्म अफवाह ने 5 दिनों में कितने कमाए? (Afwaah Box Office Collection Day 5)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अफवाह ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन 80 लाख, तीसरे दिन 25 लाख, चौथे दिन 15 लाख और पांचवे दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म अफवाह ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 40 करोड़ के आस-पास बताया गया है और ये कलेक्शन से काफी दूर है. फिल्म अफवाह एक लो बजट की फिल्म है लेकिन इसका कलेक्शन कितना होता है इसका फैसला वीकेंड के बाद ही होगा. अनुभव सिन्हा फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन एक लेखक बने हैं तो भूमि पेडनेकर एक पॉलिटीशियन की मंगेतर बनी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्म भीड़ फरवरी 2023 में रिलीज हुई थी और वो फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य रोल में थे इनके अलावा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 5 से 10 करोड़ कमाई और उसे जल्द ही थिएटर्स से निकाल भी दिया गया था. फिल्म भीड़ कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौर की कहानी पर आधारित है. फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और बहुत जल्द ही ये फिल्म सिनेमा से उतर गई थी.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 19: फिल्म KKBKKJ की कमाई में 19वें दिन भारी गिरावट, जानें