Naseeruddin Shah Birthday Special: नसीरुद्दीन शाह आज 20 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. नसीरुद्दीन आज 73 साल के हो गए हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1975 में हिंदी फिल्म ‘निशांत’ से की थी. नसीरुद्दीन जाने भी दो यारो (1983), कभी हां कभी ना (1994) और मासूम (1983) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत कैसे की और पिता की मौत के बाद वह कब्र से क्यों बातें किया करते थे.

यह भी पढ़ें: Filmfare Awards 2024: कहां आयोजित होने जा रहा है 69 वां फिल्मफेयर अवॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

कब्र से घंटों तक की बातें (Naseeruddin Shah Birthday Special)

नसीरुद्दीन शाह अक्सर राजनीति, इतिहास, खेल और समाज पर भी अपने विचार साझा करते हैं. उन्होंने ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी, उन्होंने याद करते हुए बताया कि उनकी पहली भूमिका 1967 की फिल्म अमन में थी, जिसमें वह एक एक्स्ट्रा कलाकार थे. इसके लिए उन्हें 7.50 रुपये मिले. इस फिल्म में एक्टर आखिरी सीन में थे जहां राजेंद्र कुमार को उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, एक्टर उनके ठीक पीछे खड़े थे. जिसमें वह काफी गंभीर नजर आ रहे थे. नसीरुद्दीन शाह के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा हो, लेकिन नसीरुद्दीन फिल्मों में जाना चाहते थे. नसीरुद्दीन के पिता का निधन हो गया. पिता के साथ अपने खुशहाल रिश्ते को जीने का खास मौका नहीं मिला. जिसके बाद वह अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए और फिर कुछ समय बाद वह कब्र में बैठकर घंटों तक वो सारी बातें कहते रहे जो वह जीते जी कभी नहीं कह सके.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol Education: कितने पढ़े लिखे है ‘गदर’ मचाने वाले तारा सिंह

गलत बयान दिया

नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार ताज: रेन ऑफ रिवेंज में देखा गया था. जिसमें अदिति राव हैदरी, राहुल बोस, संध्या मृदुल और जरीना वहाब भी थे. इसका प्रीमियर 12 मई, 2023 को ZEE5 पर हुआ था. वेब सीरीज़ ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड के पहले सीज़न के प्रमोशन के दौरान, नसीरुद्दीन ने पाकिस्तान में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं के बारे में बात की, उन्होंने कहा था कि सिंधी अब पाकिस्तान में नहीं बोली जाती है. उनकी टिप्पणी की पाकिस्तान में कई लोगों ने निंदा की और बाद में अभिनेता ने ‘पाकिस्तान में सिंधी भाषा के बारे में गलत बयान’ देने के लिए माफी मांगी.