मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अब तक अनेक सुपरहीरो की फिल्में बनाई है. फैंस मार्वल के हर प्रोजेक्ट पर बहुत प्यार बरसाते हैं. फैंस इंतजार करते रहते हैं कि कब मार्वल का नया प्रोजेक्ट सामने आए और हम उसे देखें. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मार्वल ने सैन डिएगो के कॉमिक काॅन इवेंट में अपने अगले फेज का प्लान फैंस के सामने रख दिया है. ये प्लान साबित करता है कि जल्द ही मार्वल सुपर हीरोज हर महीने किसी न किसी प्रोजेक्ट में एंटरटेनमेंट का धमाका करते हुए नजर आएंगे. अपने इस लेख में हम आपको मार्वल के पूरे प्लान के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल को याद आई ‘Masaan’, तस्वीरें शेयर कर बोले- 7 साल हो गए लेकिन…

ब्लैक पैंथर 2 के साथ नवंबर 2022 में मार्वल का फेज 4 खत्म हो जाएगा. इस फेज में जहां वांडा-विजन जैसे हीरोज को फैंस ने नई तरीके से डिस्कवर किया. वहीं, एटर्नल्स जैसे कुछ ऐसे भी सुपरहीरो रहे जिन्हें कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की वायरल तस्वीरों पर अर्जुन कपूर बोले- वो जो करता है..

फेज 5 के साथ शुरू होने जा रहे द मल्टीवर्स सागा में मार्वल की पहली फिल्म होगी The AntMan And Wasp: Quantumania जो 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

इसके बाद 5 मई 2023 को Guardians Of The Galaxy Vol 3 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फैंस इस फिल्म का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि ये इस सीरीज का आखिरी पार्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जाते-जाते भी हंसा गए Deepesh Bhan, सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट वायरल

फिर 28 जुलाई 2023 को आएगी The Marvels. फिर 3 नवंबर 2023 को Blade रिलीज होगी. बता दें कि नए कैप्टन अमेरिका सैम विल्सन की फिल्म Captain America 4: New World Order 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद एमसीयू की सबसे डार्क टीम्स में से एक Thunderbolts 26 जुलाई 2024 को रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जब जिंदगी से हार मान गए थे मिथुन चक्रवर्ती, हो गई थी ऐसी हालत, किया बड़ा खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगला साल मार्बल फैंस के लिए बहुत बिजी रहने वाला है जहां एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी वहीं अनेक वेब सीरीज भी देखने को मिलेंगी साल की शुरूआत Secret Invasion से होगी. इसके बाद गर्मियों में नए सुपरहीरो Echo का शो आएगा. इनके अलावा थाॅर के छोटे भाई भी वापसी कर रहे हैं और लोगों को Loki Season 2 देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan: अक्षय कुमार ने बताया सक्सेसफुल शादी का मंत्र, जानकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

इनके अलावा आपको और भी कई फिल्में और एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने का अवसर मिलेगा. बता दें कि मार्वल ने नई अनाउंसमेंट में साल 2026 तक के लिए डेट्स फिक्स कर ली है, जिससे ये पता चलता है कि उनके स्टूडियोज में काम बहुत जोरदार चल रहा है. साल 2026 में मार्वल ने अपने लिए 13 फरवरी, 1 मई, 24 जुलाई और 6 नवंबर की डेट्स बुक कर ली है. इन डेट्स पर कौन से प्रोजेक्ट आएंगे इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन डेट्स बुक करने भर से मार्वल फैंस की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है.