बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के दीवानों की कोई कमी नहीं है. आज उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. माधुरी को चाहने वालों का दिल तब टूटा था जब वह भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर राम माधव नेने के साथ शादी करके अमेरिका चली गईं. माधुरी अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आज वह अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको रिसर्च और उनके इंटरव्यूज़ के आधार पर कुछ बातें बताने जा रहे हैं.

माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के सभी दीवाने

15 मई, 1967 को माधुरी दीक्षित का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इनकी दो बड़ी बहन और एक बड़ा भाई है. माधुरी की रूचि बचपन से ही डांस में थी और इन्होंने 3 साल की उम्र से ही डांसिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. 8 साल की उम्र में माधुरी बेहतरीन कत्थक डांसर बन गई थीं. ये कत्थक और क्लासिक डांसर हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से हुई, इसके बाद आगे की पढ़ाई Sathaye college से की जहां इन्होंने माक्रोलॉजी विषय से BSc की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने फिल्म अबोध (1984) में काम किया लेकिन बाद में फुल टाइम फिल्में करने लगीं.

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)