बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हैं. इस बारे में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने खुलासा किया है. उन्होंने महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने बीमारी के बारे में बताया. अब ये वीडियो भी वायरल हो गया है. महिमा चौधरी बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में एक है. हालांकि, कुछ समय से वह इंडस्ट्री से दूर है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Mahima Chaudhry की बेटी अरियाना? खूबसूरती में एक्ट्रेस से कम नहीं

महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनका असल नाम ऋतु चौधरी है. हालांकि, इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम महिमा चौधरी रखा. महिमा की शादी साल 2006 में बॉबी मुखर्जी (Boby Mukherjee) से हुई थी. लेकिन उनकी शादी 10 साल चली और वह दोनों 2016 में अलग हो गए. उनकी एक बेटी भी हैं. जिसका नाम आर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1)

यह भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से झूंझ रहीं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जलिंग से पूरी की. 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना शुरू किया. मॉडलिंग करियर में उन्हें कई विज्ञापन मिले थे. वहीं, 1997 में सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला. ये फिल्म काफी हिट हुई थी. इसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी नवाजा गया था.

यह भी पढ़ेंः ‘परदेस गर्ल’ महिमा चौधरी के जीवन में हुआ था ये बड़ा हादसा, बताया क्यों लिया था फिल्मों से ब्रेक

परदेश के बाद महिमा ने धड़कन, दिल है तुम्हारा, ओम जय जगदीश, बागवान, एलओसी कारगिल जैसे दर्जनों बड़ी फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 2016 में डार्क चॉकलेट फिल्म में देखा गया था. इसके बाद वह इंडस्ट्री से दूर हो गई. बताया जाता है कि  एक कार एक्सीडेंट ने महिमा के चेहरे पर काफी चोट दी और उन्हें फिल्मों से ब्रेक लेना पड़ा था.