कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. फैंस इस क्विज आधारित रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. केबीसी (KBC) ने फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बना ली है. लोग रात को अपने परिवार के साथ इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं. इस शो ने अब तक अनेक लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. वहीं, कई सितारे भी केबीसी में गेस्ट बनकर आ चुके हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) केबीसी में कब आए थे और उन्होंने कितने रुपये की इनाम राशि जीती थी.

यह भी पढ़ें: KBC: सुशील कुमार ने कौन से सवाल का जवाब देकर 5 करोड़ रुपये जीते थे

कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अपने साथी सिंगर शान के साथ गेस्ट बनकर आए थे. इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर 25 लाख रुपये की मोटी रकम अपने नाम की थी. केबीसी के इस एपिसोड में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. सोनू निगम और शान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी लोगों का गाना गाकर मनोरंजन किया था.

यह भी पढ़ें: KBC: इन 7 करोड़ के मुश्किल सवालों पर कंटेस्टेंट को आया था पसीना, छोड़ना पड़ा था खेल

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं. इन 13 सीजन में तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए. बता दें कि केबीसी 3 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने होस्ट किया था. वहीं, केबीसी के पहले तीन सीजन स्टार प्लस चैनल पर नजर आए थे. उसके बाद चौथे सीजन से लेकर 13 सीजन तक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

यह भी पढ़ें: KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आई थी कैटरीना कैफ, तो जीती थी इतनी इनाम राशि