सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज आधारित लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. जब से केबीसी 13 (KBC 13) खत्म हुआ फैंस तब से ही इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. इस शो ने अपने 13 सीजन के दौरान अनेक लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि केबीसी (KBC) में 5 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने किस सवाल का जवाब देकर ये मोटी रकम हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: KBC: इन 7 करोड़ के मुश्किल सवालों पर कंटेस्टेंट को आया था पसीना, छोड़ना पड़ा था खेल

सुशील कुमार से 5 करोड़ रुपये का पूछा गया था ये सवाल

प्रश्न- इनमें से किस औपनिवेशिक शक्ति ने 18 अक्टूबर 1868 में निकोबार द्वीप के अधिकारों को अंग्रेजों को बेचकर अपनी भागीदारी खत्म कर ली थी?

A. बेल्जियम

B. इटली

C. डेनमार्क

D. फ्रांस 

उत्तर- C. डेनमार्क

यह भी पढ़ें: KBC: कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए अब तक के सबसे मुश्किल 7 सवाल

बिहार के सुशील कुमार ने ऊपर दिए गए प्रश्न का सही जवाब देकर 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम जीतकर इतिहास रच दिया था. बता दें कि सुशील कुमार ने 2 नवंबर 2011 को केबीसी में 5 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रचा था.

यह भी पढ़ें: KBC: नरूला भाइयों ने कौन से सवाल का जवाब देकर 7 करोड़ रुपये जीते थे

कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही होस्ट किए. केबीसी 14 (KBC 14) भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज से, अपने अंदाज से केबीसी में एक रंग भरा है. लोग इस शो को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं लोग इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब केबीसी शो आए और हम उसे देखें.