KBC 13, KBC 2021, Kaun Banega Crorepati 13, Episode 15, Deepika Padukone Farah Khan episode: 1951 की फिल्म ‘अलबेला’ के गाने ‘ओ बेटाजी’ के अनुसार, किस्मत के हवा को किस रूप से वर्णित किया गया है? 

ऑप्शन:

A. बर्फीली 

B. तेज मद्धम  

C. नरम नरम  

D. तूफानी  

उत्तर-C. नरम नरम  

‘अलबेला’ के गाने ‘ओ बेटा जी’ की पूरी लिरिक्स (o beta ji song Lyrics:)- 

कभी काली रतिया, कभी दिन सुहाने

किस्मत की बाते तो किस्मत ही जाने

ओ बेटा जी,

अरे ओ बाबू जी, किस्मत की हव कभी नरम, कभी गरम

कभी नरम-नरम, कभी गरम-गरम,

कभी नरम-गरम नरम-गरम रे

ओ बेटा जी

बड़े अकड़ से बेटा निकले घर से #अच्तोर# होने

वाह री किस्मत, वाह री किस्मत, किस्मत में थे लिखे बरतन धोने

अरे भई लिखे बरतन धोने

ओ बेटा जी, जीने का मज़ा कभी नरम, कभी गरम …

दुनिया के इस चिड़िया घर में तरह तरह का जलवा

मिले किसी को सूखी रोटी, किसी को पूरी हलवा

अरे भई किसी को पूरी हलवा

ओ बेटा जी, खिचड़ी का मज़ा कभी नरम, कभी गरम …

दर्द दिया तो थोड़ा थोड़ा, खुशी भी थोड़ी थोड़ी

वाह रे मालिक, वाह रे मालिक, दुःख और सुख की खूब बनायी जोड़ी

अरे वाह खूब बनायी जोड़ी

ओ बेटा जी, जीवन का नशा कभी नरम, कभी गरम

KBC 2021, KBC 13 Live 10 September के सभी सवाल और उनके जवाब

KBC 13: मुंबई में बोल चाल की भाषा में किस प्रकार के व्यक्ति को आमतौर पर ‘फट्टू’ कहा जाता है?

KBC 13: सफ़ेद, भूरा और काला किस खाद्य पदार्थ की किस्में हैं?

KBC 13: अगर कोई फिटबिट खरीदता है तो वह किस तरह का उत्पाद खरीदता है?

KBC 13: ‘परफेक्ट 10’ स्कोर का संबंध इनमें से किस खेल से है?

KBC 13: 1951 की फिल्म ‘अलबेला’ के गाने ‘ओ बेटाजी’ के अनुसार, किस्मत के हवा को किस रूप से वर्णित किया गया है?

‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ और ‘पजामास और फॉरगिविंग’, ये दोनों उपन्यास किस अभिनेत्री द्वारा लिखे गए हैं?

KBC 13: इस पक्षी को पहचानें जिसके पंखों का फैलाव दुनिया में किसी भी पक्षी से ज्यादा होता है?

KBC 13: भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नागरिक कौन थे?

KBC 13: विंबलडन के पुरुष एकल ट्रॉफी के शीर्ष पर किस फल की आकृति को दर्शाया गया है?

KBC 13: दुनिया का पहला स्थायी फोटोग्राफ बनाने का श्रेय किस व्यक्ति को दिया जाता है?

सबसे अधिक भाषाओं में फिल्मों के लिए इनमें से किस फिल्म एडिटर का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया?