Kartik Aaryan Movie Shehzada: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कार्तिक के फैंस को फिल्म पसंद आ रही है. पब्लिक और क्रिटिक्स रिव्यू का बैलेंस ठीक-ठाक रहा. सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग सवाल देखने को मिल रहे हैं. जिसमें  से ये सबसे ज्यादा बार पूछा गया कि क्या फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की एक साउथ फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू (Ala Vaikunthapurramuloo) की रीमेक है. इसके अलाव फिल्म का कलेक्शन क्या है और इसकी रेटिंग क्या है, तो चलिए आपको इन सभी सवालों का जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: समीक्षा पेडनेकर डिट्टो दिखती हैं अपनी बहन भूमि पेडनेकर की तरह, देखें इन बहनों की तस्वीरें

कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ किस साउथ मूवी का रीमेक है? (Shehzada remake of which Movie)

साल 2020 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू (Ala Vaikunthapurramuloo) का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है फिल्म शहजादा. शहजादा ने इसे कॉपी की है ऐसा कहना गलत होगा क्योंकि मेकर्स ने इसके राइट्स खरीदे थे. फिल्म शहजादा को कार्तिक आर्यन ने प्रोड्यूस भी किया है और रोहित धवन ने इसका निर्देशन किया है. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म शहजादा साउथ फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू से काफी पीछे है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों का कहना है कि कार्तिक आर्यन बेशक अच्छे एक्टर हैं लेकिन अल्लू अर्जुन जैसा स्वैग लाने में अभी उन्हें समय लगेगा.

फिल्म शहजादा की IMDb रेटिंग क्या है? (Shehzada IMDb Rating)

बहुत से लोग किसी फिल्म को IMDb रेटिंग के अनुसार ही देखने जाते हैं. फिल्मों या वेब सीरीज के लिए रेटिंग के मामले में ये वेबसाइट विश्वासनीय है. फिल्म शहजादा की बात करें कि इसे IMDb में 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. इसपर करीब 21 हजार लोगों ने रेटिंग दी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के रिव्यू एवरेज बताए गए हैं.

फिल्म शहजादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shehzada Box Office Collection)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म के तीन दिन के कलेक्शन के बारे में बताया है. ट्वीट के मुताबिक, शहजादा उम्मीद पर खरी नहीं उतरती है. वीकेंड में भी फिल्म में कुछ बढ़ोत्तरी नहीं हुई. बड़ा जंप वीकेंड पर होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

शुक्रवार को 6 करोड़, शनिवार को 6.65 करोड़ और रविवार को 7.55 करोड़ यानी तीन दिनों में फिल्म का टोटल 20.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले फिल्म  10 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म पठान के कलेक्शन से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट एक हफ्ते बाद रखी लेकिन फिर भी कोई इजाफा नजर नहीं आ रहा.

फिल्म शहजादा में कौन-कौन है? (Shehzada Cast)

फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. फिल्म का प्रोडक्शन कार्तिक आर्यन ने संभाला है जिसका बजट 65 करोड़ रुपये बताया गया है. वहीं फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है जो डेविड धवन के बेटे हैं. फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन लीड एक्टर हैं वहीं कृति सेनन, परेश रावल, रोनित रॉय, मनीषा कोइराला और राजपाल यादव मुख्य किरदारों में नजर आए. वहीं इस फिल्म की ओरिजनल साउथ फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू के कई किरदारों को इस फिल्म में रिपीट किया गया है जिनमें से सचिन खेडनेकर जैसे बड़े एक्टर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा ‘शहजादे’ कार्तिक आर्यन का चालान, मजेदार अंदाज में किया ट्वीट