Kartik Aaryan Family: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में हिट होती हैं. कार्तिक अक्सर छोटे बजट की फिल्में करते हैं और हिट हो जाते हैं. कार्तिक की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को पहले भी काफी पसंद किया गया और इस फिल्म में भी दोनों नजर आ रहे हैं. फिल्म शहजादा की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड से तमाम सितारे पहुंचे और कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता को ले गए. चलिए आपको बताते हैं कि कार्तिक आर्यन के परिवार में कौन कौन है?

यह भी पढ़ें: Shehzada IMDb Rating: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ कैसी है? जानें यहां

कार्तिक आर्यन के परिवार में कौन कौन है? (Kartik Aaryan Family)

22 नवंबर, 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में कार्तिक आर्यन के पिता मनीष तिवारी और मां माला तिवाली दोनों ही डॉक्टर हैं. कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. कार्तिक की बहन कृतिका तिवारी हैं और वो भी डॉक्टर हैं. कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग करने ग्वालियर से मुंबई आए थे और यहां उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा एक्टिंग करियर पर ध्यान दिया. साल 2011 में कार्तिक की फिल्म प्यार का पंचनामा आई जो सुपरहिट हुई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इसके बाद उन्होंने प्यार का पंचनामा-2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छिपी, लव आजकल-2, भूल-भुलैया-2 जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुके हैं. कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों में सत्यप्रेम की कथा, आशिकी-3 और हेरा-फेरी-3 है. कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आई है जिसे रोहित धवन ने निर्देशित किया है लेकिन फिल्म को कार्तिक आर्यन ने प्रोड्यूस किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन के प्रोडक्शन में बनने वाली शहजादा पहली फिल्म है. ऐसा कार्तिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है. कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता और बहन के काफी करीब हैं. समय समय पर कार्तिक उनसे जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कार्तिक अपनी हर फिल्म प्रमोशन के लिए जब द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जाते हैं तो अपने माता-पिता को जरूर ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 24: दुनियाभर में ‘पठान’ ने 24वें दिन कितनी कमाई की? यहां जानें