Karisma Kapoor Son Video: कपूर खानदान की बेटियां करीना कपूर (Kareena Kapoor)और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) वो नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) में खूब नाम कमाया. करीना कपूर इन दिनों सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. वहीं करिश्मा कपूर को बेटे कियान राज कपूर (Kiaan Raj Kapoor) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान मां करिश्मा और बेटे कियान दोनों ने ही ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था और इस आउटफिट में दोनों बेहद कूल दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा, आप भी देखें फोटोज
मां के बराबर हो गए हैं कियान (Karisma Kapoor Son Video)
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर बेटे कियान के साथ कार से उतरती हैं और फिर दोनों एयरपोर्ट की तरफ चले जाते हैं. इस दौरान करिश्मा ब्लैक कलर के पैंट के साथ ब्लैक लूज शॉर्ट कुर्ते में दिखाई दे रही है. जबकि बेटे कियान ने ब्लैक ट्रैक सूट पहना हुआ था. 12 साल की कियान काफी लंबे हो गए हैं और उनकी हाइट अपनी मां के बराबर हो गई है. वीडियो में कियान लंबे बालों में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहें हैं.
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर की बेस्ट 7 फिल्में, जिनमें रहा उनके शानदार अभिनय का जलवा
फैंस ने करिश्मा के लुक को क्लासी बताया
इस वीडियो पर फैंस भी मां और बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, लोलो बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट दिख रही हैं. जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, ब्यूटीफुल और क्लासी. आपको बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी.
हालांकि करिश्मा और संजय का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा के एक बेटी और एक बेटा है, जिसकी परवरिश वो कर रही हैं और दोनों ही अपनी मां के काफी करीब हैं.