बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और यह जानकारी करण ने खुद सोशल मीडिया पर दी हैं. इस पोस्ट में करण ने उन लोगों को फटकार लगाई है जिन्होंने करण जौहर के घर को कोरोना हॉटस्पॉट बताया और कहा कि यह कोरोना विस्फोट है. करण ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोगों की गेदरिंग और डिनर को पार्टी नहीं कहते हैं. करण ने बीएमसी को धन्यवाद भी कहा कि उन्होंने अपने काम को अच्छे से किया और पूरे शहर की सुरक्षा एक जैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें: 20 Years of K3G: शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन बेटे ने 20 सालों के बाद रिक्रिएट किया ये सीन, देखें

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें लिखा, ‘मेरा परिवार और मैं और मेरे घर में रहने वाले सभी लोगों का RTPCR टेस्ट हो चुका है और भगवान का शुक्र है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैंने दो बार टेस्ट करवाया सेफ्टे के लिए और दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आई. मैं बीएमसी के शानदार प्रयास की सराहना करूंगा कि वे शहर को सुरक्षित रखने के हर प्रयास करती है. मैं मीडिया के कुछ लोगों को भी सलाम करता हूं.’

करण जौहर की इंस्टा स्टोरी.

करण जौहर ने आगे लिखा, ‘ मैं सफाई में कहना चाहता हूं कि 8 लोगों की गेदरिंग को पार्टी नहीं कहते हैं और मेरा घर सख्त प्रोटोकॉल के अंदर है तो वो कोरोना हॉटस्पॉट नहीं हो सकता. हम सभी जिम्मेदार हैं और घर में हर समय मास्क पहने थे और यहां कोई भी इस वैश्विक महामारी को हल्के में नहीं लेता है. मेरा मीडिया के कुछ लोगों से निवेदन है कि किसी भी बात को बिना समझे और बिना सच्चाई जानें नहीं बताएं. बहुत सारा प्यार और सभी सेफ रहें, करण जौहर.”

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट बनीं K3G की ‘पू’, करीना बोलीं- POO से बेहतर कोई नहीं, देखें मजेदार वीडियो

बता दें, करण जौहर ने ऐसी बातें इसलिए लिखीं क्योंकि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. हर तरफ ये बातें फैलीं कि करण जौहर के घर कोरोना विस्फोट हुआ, करण ने इसी बात से नाराज होकर इस पोस्ट को शेयर किए. हालांकि करण जौहर के घर को बीएमसी ने सैनेटाइज किया और करीना कपूर की बिल्डिंग को कुछ समय के लिए सीज किया है. 

यह भी पढें: सलमान खान ने फिर किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, बोले- तुम बहुत जल्दी चले गए दोस्त